Breaking
25 Dec 2024, Wed

खालिस्तानी आतंकियों के शवों को लेकर जा रही एंबुलेंस टकराई, पुलिस महकमे में हड़कंप

पीलीभीत में पंजाब पुलिस व उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त कारवाई में मारे गए खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकियों के शवों को लेकर पंजाब जा रही एम्बुलेंस का मंगलवार देर रात एक्सीडेंट हो गया. रामपुर बाईपास पर अज्ञात वाहन ने एम्बुलेंस को टक्कर मार दी. इस हादसे के बारे में सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस में हड़कंप मच गया. जिले के सभी बड़े पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त एम्बुलेंस से तीनों आतंकियों के शवों को दूसरी एम्बुलेंस में ट्रांसफर कराया और पंजाब के लिए रवाना किया.

गनीमत रही की इस दुर्घटना में एम्बुलेंस में सवार पंजाब पुलिस के कर्मचारी और ड्राइवर बाल-बाल बच गए. रामपुर के पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा ने आज तक को फोन पर इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि देर रात पीलीभीत से तीन आतंकियों के शवों को पंजाब ले जाते समय रामपुर बाईपास पर एम्बुलेंस को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. एक्सीडेंट के बाद एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और तीनों शवो को दूसरे एम्बुलेंस में ट्रांसफर कर पंजाब के लिए रवाना कर दिया.

दो दिन पहले पीलीभीत के पूरनपुर में पंजाब पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम से हुए एनकाउंटर में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकवादी मारे गए थे. इनके पास से दो एके-47 राइफल, दो पिस्टल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद हुए थे. पोस्टमार्टम व अन्य कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद तीनों आतंकियों के शवों को पंजाब पुलिस अपने गृह राज्य ले गई. ये तीनों आतंकी पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड अटैक में शामिल थे और पंजाब पुलिस को इनकी तलाश थी.

तीनों की लोकेशन पीलीभीत के पूरनपुर में मिली. यहां पीलीभीत पुलिस के सहयोग से पंजाब पुलिस ने 24 दिसंबर को तड़के तीनों आरोपियों की घेराबंदी. हरदोई ब्रांच नहर के समीप पुलिस की इन खालिस्तानी आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई. पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. आसपास के गांवों में दहशत फैल गई. लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर हुआ क्या. पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीनों आतंकियों को गोली लगी. उन्हें घायल अवस्था में लेकर पुलिस सीएचसी पूरनपुर पहुंची, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया. मुठभेड़ में दो सिपाही भी घायल हो गए.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *