Breaking
16 Oct 2024, Wed

रिटायर्ड जूनियर ऑडिटर के पास 90 करोड़ की संपत्ति, लग्जरी कार समेत गोल्ड-डायमंड ज्वेलरी बरामद

लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए भोपाल के बैरागढ़ में तकनीकी शिक्षा विभाग के कर्मचारी रमेश हिंगोरानीके घर दबिश दी। कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई है।

Advertisements

मध्य प्रदेश के बैरागढ़ क्षेत्र में लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तकनीकी शिक्षा विभाग सचिवालय सतपुड़ा भवन भोपाल में जूनियर ऑडिटर रमेश हिंगोरानी के घर पर छापा मारा। लोकायुक्त की टीम ने बैरागढ़ के लक्ष्मण नगर स्थित उनके बंगले पर दबिश दी, जहां से भारी मात्रा में संपत्ति और गाड़ियां मिली हैं। जांच में क्रेटा और स्कॉर्पियो सहित 4 महंगी कारें, 5 दुपहिया वाहन, डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी बरामद हुईं।हिंगोरानी 90 करोड़ की संपत्ति के मालिक निकले हैं।

बरामदगी की प्रमुख बातें

1. रमेश हिंगोरानी के ठिकानों से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गई, जिसे गिनने के लिए मशीन मंगाई गई थी।

2. एक किग्रा. से अधिक सोने के जेवरात मिले हैं, जिनमें डायमंड के 2 हार और हीरे की 5 अंगूठियां शामिल हैं।

3. अब तक हिंगोरानी के परिवार के नाम एक दर्जन से अधिक चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं।

4. बैरागढ़ स्थित मकान के दूसरे फ्लोर पर, जहां कार्रवाई हुई, वह हिंगोरानी के बड़े बेटे का है।

करोड़ों की सरकारी जमीन बेचने के लगे हैं आरोप

इसके अलावा रमेश हिंगोरानी, उनके बेटे योगेश और नीलेश पर भोपाल के गांधीनगर इलाके में करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर कब्जा कर उसे बेचने के आरोप भी लगे हैं। उनका एक मैरिज गार्डन दो साल पहले प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया गया था, क्योंकि यह सरकारी जमीन पर बना था।

4 कारें, 5 दोपहिया वाहन भी बरामद

लोकायुक्त की टीम को छापे के दौरान बैरागढ़ के बंगले से क्रेटा और स्कॉर्पियो सहित 4 कारें और 5 दोपहिया वाहन भी मिले हैं।

जब्त सोने–चांदी के गहनों के कीमत का आकलन होगा

लोकायुक्त के अनुसार कुछ दस्तावेज जब्त किए गए हैं. सोने-चांदी के जेवर का भी आकलन किया जा रहा है. प्रकरण भी दर्ज कर लिया गया है. कर्मचारी रमेश हिंगोरानी के निर्मल नर्सरी, लक्ष्मण नगर कॉलोनी स्थित निवास पर लोकायुक्त टीम अभी भी जांच कर रही है. रमेश के पुत्र के निवास पर भी पुलिस की टीम ने जांच की है. वहीं सूत्रों के मुताबिक कर्मचारी के ठिकानों से करोड़ों रुपए की चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं. इसी के साथ भारी मात्रा में गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी मिली है.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *