Breaking
28 Dec 2024, Sat

एक साथ गरजे 50 बुलडोजर, सरकार ने खाली करवाई 2.5 हजार हेक्टेयर जमीन; क्या थी वजह

खंडवा जिले में गुड़ी वन परिक्षेत्र के 10 से 12000 हैकटेयर जंगल में पेड़ों को काटकर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर खेत बना लिए। लगभग 3000 हेक्टेयर में अतिक्रमणकारियों का कब्जा है, यहां उनकी फसले लहरा रही हैं। ग्रामीणों की लंबी शिकायतों के बाद वन विभाग ने गुरुवार से यहां करवाई शुरू की है।

इस दौरान 450 सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहे, इस कारण अतिक्रमणकारी डर के चलते गायब रहे। वन अमले के साथ कलेक्टर, एसपी और प्रशासन की टीम भी मौजूद रही। अफसरों ने बताया सभी को नोटिस दिए गए ​थे। बावजूद उन्होंने फसल नहीं काटी, बल्कि खाली जमीन पर बुवाई कर दी।

ग्रामीणों ने बताए अतिक्रमणकारियों के खेत

सालों से वनों को बचाने की कवायद करने वाले ग्रामीण रामकरण पाल, अजीज खान, अरुण पटेल ने एसपी कलेक्टर को बताया कि कुख्यात अतिक्रमणकारी हीरापुर व कुमठा इलाके में रहते हैं। उन्होंने वन भूमि की 100-100 एकड़ जमीन कब्जे में ले रखी है। सबसे पहले वहां कार्रवाई करें। इस पर कलेक्टर ने उन्हें आश्वासन दिया कि कार्रवाई सभी जगह होगी।

वन माफिया कर रहे वसूली

कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने कब्जाधारियों से कहा कि इस क्षेत्र को फिर से वन बनाने के लिए बीज फेंके जाएंगे। लीडरशिप करने वाले रुपया वसूलकर आपको अपराधी बनवा रहे हैं। 13 दिसंबर 2005 के पहले जो वन क्षेत्र में काबिज वह जीवन यापन के लिए दावा कर सकते हैं। उसके बाद के कब्जाधारी अधिकारी नहीं होंगे। इसलिए बार-बार जमीन पर कब्जा करना छोड़े।

 

 

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *