Bees attack: शिवपुरी शहर के सेलिंग क्लब पर शनिवार की दोपहर करीब 3:15 केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा जलकुंभी निकासी मशीन के उद्घाटन के अवसर पर मधुमक्खियां ने हमला कर दिया। इस दौरान कई पत्रकार और सुरक्षा कर्मी मधुमक्खियां के हमले की चपेट में आकर घायल हो गए।बताया जा रहा है कि पुजारी द्वारा अगरबत्ती जलाने से उठे धुआं की वजह से अचानक क्रोधित होकर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस दौरान मौके पर भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। सुरक्षा कर्मियों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मधुमक्खियां के हमले से बचाकर सुरक्षित रवाना कर दिया। मधुमक्खियां के हमले की वजह से फिलहाल उद्घाटन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।
मधुमक्खियों के हमले के बाद कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर मधुमक्खियों का हमला उस वक्त हुआ, जब वे ग्वालियर के सिंधिया पार्क में चांदपाठा झील पर ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। घटना में कई लोग घायल हो गए, जिनमें सुरक्षाकर्मी और अन्य समर्थक शामिल थे। सिंधिया को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और उन्हें उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने से रोक दिया गया।
पुजारी ने पूजा के लिए जलाई थी आग
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर मधुमक्खियों का हमला हुआ जब वे ड्रेजिंग मशीन का शुभारंभ करने पहुंचे थे। घटना के अनुसार, पुजारी द्वारा जलाई गई धूपबत्ती से धुआं होते ही सेलिंग क्लब पर लगे मधुमक्खी के छत्ते में लगी मक्खियां भड़क गईं और उन्होंने हमला शुरू कर दिया।