Breaking
14 Dec 2024, Sat

video,अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में बड़ी चूक, ग्रेटर कैलाश में हुआ हमला

Attack on Arvind Kejriwal : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में शनिवार की शाम बड़ी चूक हुई. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ग्रेटर कैलाश में पैदल यात्रा कर रहे केजरीवाल पर एक शख्स ने हमला कर दिया. सामने आए वीडियो में एक शख्स अरविंद केजरीवाल के चेहरे पर लिक्विड (तरल पदार्थ) फेंकता दिखाई दे रहा है. इस हमले के बाद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया. वीडियो में अरविंद केजरीवाल अपना मुंह पोछते नजर आए, हालांकि अभी ये बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि तरल पदार्थ क्या था.

आप ने वीडियो किया पोस्ट

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले का वीडियो एक्स पर शेयर किया है। एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए आप ने लिखा कि बेशर्म भाजपा ने फिर करवाया केजरीवाल पर हमला, दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने पर पदयात्रा के दौरान बीजेपी ने केजरीवाल पर हमला करवाया। अमित शाह की नाकामी फिर जग जाहिर हुआ है। दिल्ली में कानून का राज नहीं बीजेपी गुंडों का राज है। अगर देश की राजधानी में एक पूर्व सीएम सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी का क्या होगा? बीजेपी के राज में दिल्ली की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।

नांगलोई में केजरीवाल के काफिले को घेरा

बता दें कि हाल ही में अरविंद केजरीवाल के काफिले को नांगलोई इलाके में कुछ लोगों ने घेर लिया था। आप ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर केजरीवाल के काफिले को घेरने का आरोप लगाया था। दरअसल, यह घटना उस समय हुई जब अरविंद केजरीवाल नांगलोई जाट में एक अपराध पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे।

सौरभ भारद्वाज ने दी प्रतिक्रिया

अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता सभी राज्यों में हमारी रैलियां लेकर जाते हैं, उन पर कभी हमला नहीं होता। अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमले हो रहे हैं। बीजेपी ने नांगलोई में उन पर हमला किया. छतरपुर में उन पर हमला हुआ। दिल्ली में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और केंद्र सरकार और गृह मंत्री कुछ नहीं कर रहे हैं।

दिल्ली में अगले साल होंगे विधानसभा चुनाव

दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है। आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल इन दिनों रोजाना पदयात्रा कर रहे हैं। इसी कड़ी में केजरीवाल आज ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *