Breaking
11 Jan 2025, Sat

समग्र शिक्षा मेले में शिक्षा के साथ रोजगार दिलाने की भी होगी कवायत । जिला पंचायत अध्यक्ष 

उरई । राजकीय इण्टर कालेज उरई में समग्र शिक्षा के तहत कैरियर मेला का आयोजन किया गया। इस मेले का सुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी व जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न करियर से संबंधित स्टाल लगाए गए, जिनका अवलोकन उन्होंने किया।

कैरियर मेला में छात्रों को उनकी शिक्षा के बाद उपलब्ध विभिन्न करियर विकल्पों के बारे में जानकारी दी गई।

जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के इस कैरियर मेले से उन्हें अपने भविष्य को दिशा देने के लिए एक नई प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सही मार्गदर्शन और सही कैरियर का चुनाव किसी भी छात्र के जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए बेहद आवश्यक है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपने गुणों और रुचियों के अनुसार अपने करियर का चयन करें और समाज की सेवा में अपना योगदान दें।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों को अपनी दिशा तय करने में मदद मिलती है। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे केवल अपनी पढ़ाई पर ध्यान न दें, बल्कि अपने भविष्य के लिए सही करियर विकल्प का चयन भी करें। जिलाधिकारी ने छात्रों को अपने क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी और उन्हें प्रेरित किया कि वे किसी भी चुनौती से डरें नहीं, बल्कि उसे अवसर के रूप में स्वीकार करें। उन्होंने कहा कि आप आईएएस, आईपीएस, इंजीनियर, डॉक्टर, राजनेता, किसान आदि जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं, अपनी मंजिल तय कर सफलता हासिल करें, साथ ही अच्छे नागरिक बने।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश आदि सहित संबंधित अधिकारी सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *