Breaking
13 Jan 2025, Mon

महिलाये अपने पति को चाबी देने से पहले हैलमेट दे: पुलिस उपाधीक्षक

उरई जालौन, बुंदेलखण्ड महापरिषद के संस्थापक कुंवर सुदर्शन सिंह जादौन की सातवीं पुण्यतिथि के दो दिवसीय कार्यक्रमों के दूसरे दिन समूह संवाद, पोषण रस एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन सामाजिक सहयोग, महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक उत्थान की भावना को मजबूत करने का एक अद्भुत उदाहरण रहा।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल ने कहा, “स्वर्गीय सुदर्शन सिंह जादौन का जीवन साहित्य एवं समाज के प्रति सेवा और समर्पण का प्रतीक है। यह आयोजन उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का सशक्त प्रयास है। पूर्वजो के आदर्शो पर चलना सच्ची श्रद्धांजलि है

पुलिस उपाधीक्षक उरई अर्चना सिंह ने कहा, “इस प्रकार के आयोजन समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने समूह की महिलाओं से कहा कि अपने पति को चाबी देने से पहले हैलमेट दे।

समाजसेविका शशि सोमेन्द्र सिंह ने सुदर्शन सिंह बाबूजी के साहित्य और सामाजिक योगदान को याद करते हुए कहा, “उनकी समाज सेवा की प्रेरणा हमें हमेशा आगे बढ़ने की ताकत देती है।”

नेहरू युवा केंद्र की सेवानिवृत्त अधिकारी अर्चना सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “ऐसे कार्यक्रम सामूहिक प्रयासों की शक्ति को प्रदर्शित करते हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं।” समूह से जुड़ी क्रांति पटेल को मुख्य अतिथि ने नारियल शाल सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से समूह संवाद किया सामुदायिक उत्थान और महिला सशक्तिकरण के विषयों पर गहन चर्चा।कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों के बीच पोषण जागरूकता के लिए विशेष रस वितरण कर

जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरित किया गया ।

उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के निदेशक डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने कहा, “पिताजी के आदर्शों को आगे बढ़ाना मेरा कर्तव्य है। यह आयोजन समाज और जरूरतमंदों के उत्थान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पिताजी का जीवन हमें प्रेरणा देता है कि हम समाज की सेवा में निरंतर प्रयास करते रहें।”

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन ने कहा कि महिलाओं को अपने बच्चों को शिक्षित कर संस्कार बनाना चाहिए युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने की सलाह दी। अपना दल महिला मोर्चा हमीरपुर की जिला अध्यक्ष अभिलाषा मिश्रा,अपना दल जिला अध्यक्ष जालौन अनिल अटरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद, और जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. अमरेंद्र पौतस्यायन श्याम प्रताप सिंह, महिला थाना प्रभारी उमा सैनी, विश्व हिंदू महासंघ के जिला प्रभारी ओमकार सिंह सेंगर, सहकारिता के प्रदेश सह संयोजक सतीश सिंह सेंगर, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रबंधक चंदन श्रीवास ने से किया।इस अवसर पर जिला केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार लि जालौन के अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राजावत,निदेशक जितेंद्र पांडे डी.स.डी.फ. के निदेशक मधु मिश्रा शिवपाल सिंह चंद्रभान सिंह जसवंत सिंह प्रकाश सिंह लालजी सिंह ,क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष हरेन्द्र विक्रम सिंह ,निदेशक राजकुमार परमार अरुण प्रताप सिंह योगेश तिवारी सुनील मिश्रा प्रवेन्द्र तोमर सौरभ सिंह जादौन नेत्रपाल सिंह अतुल तोमर रामशंकर सिंह गौर जय करण सिंह नीतेश कुशवाहा एन एल जादौन लक्ष्मी प्रसाद राजपूत राहुल समाधिया सत्यम मिश्रा राज प्रताप सिंह प्रद्युम्न सिंह हरि हर सिंह राघवेन्द्र सैनी नितिन सैनी केशविंद्र सिंह गौरव सिंह राजा सिंह गरिमा पाठक प्रतीक्षा सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *