राजेश ठाकुर (बुधनी ब्यूरो)
भारतीय जनता पार्टी ने मप्र में उपचुनाव को लेकर आज शाम प्रत्याशी की घोषणा कर दी है जिसमें बुधनी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बना बनाया है जबकि अभी कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। वहीं भाजपा से रमाकांत भार्गव के टिकिट मिलने के बाद दो दिन से चल रही चर्चाओं को विराम लगा। रमाकांत भार्गव के नाम की घोषणा होते ही भाजपा मंडल कार्यालय में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई इस मौके पर आतिशबाजी की गई और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया। वहीं इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष राजेश पाल ओर भाजपा नेता अर्जुन मालवीय ने बताया कि पिछले चुनाव की तरह ही इस बार कार्यकर्ता एक जुट होकर चुनाव लड़ेंगे और भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव को भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजेंगे…..वहीं कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस से कोई भी मैदान में हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
आपको बता दें उपचुनाव प्रत्याशी की घोषणा के दो दिन पहले भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसको लेकर राजनेतिक सरगर्मी तेज हो गई थी और इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे इस बार उपचुनाव में भाजपा की ओर से रमाकांत भार्गव चुनाव मैदान में उतरेंगे। ओर आज उनके नाम की घोषणा होते ही चर्चाओं को विराम लगा दिया।