Breaking
13 Nov 2024, Wed

दीपावली की भीड़-भाड़ में बंद लाइट दे रही हादसे को निमंत्रण।ऐसे में रोशनी के त्योहार दीवाली में भी क्षेत्र  में अंधेरा पसरा रहेगा।

गोहद क्षेत्र में चौराहा से गोहद अंदर तक खंम्बो पर लगी लाईट काफी समय से खराब है कई बार विधायक, कलेक्टर, मंत्री, सांसद, नगर पालिका कर्मचारी और प्रशासनिक अधिकारियों का आवागमन इस रास्ते पर होता रहता है,,उसके पश्चात भी आज तक गोहद नगर में लगी हुई लाईट चालू नहीं हो पा रही

बता दें गोहद नगर में मौजूदा अधिकारी शाम होते ही शहर की तरफ दौड़ जाते और जनता अंधेरे में रहने को मजबूर..

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *