Breaking
23 Jan 2025, Thu

नगर के विकास ने रफ्तार तेज कर दी बस स्टैंड के पलटने लगे दिन तेजी से शुरू हुआ विकास 

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांची अब इस नगर के विकास ने रफ्तार तेज कर दी है नगर के बसस्टेंड बदहाली की तस्वीर बदलना शुरू हो गई है अब इस बसस्टैंड के दिन बदलने लगे हैं यह बसस्टैंड ऐतिहासिक स्थल का बसस्टैंड कहा जाता था परन्तु यहां सुंदरता का अभाव एवं सुविधाओं का अभाव बना हुआ था अब नगर परिषद प्रशासन ने नगर में विकास का बीडा उठा लिया है तथा नगर भर मे विकास ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है इससे लोगो मे भी उत्साह बढ रहा है नगर का एक मात्र बसस्टैंड पर पहले मुख्य सीसी रोड का निर्माण कराया गया तथा अब बसस्टैंड के पीछे वाला रोड जिसपर चलना मुश्किल होता था दलदल से पटा रहता था इसका सीसी रोड निर्माण लगभग साडे पांच लाख रुपए की लागत से करा दिया गया इसके बाद बसस्टैंड पर ही स्थित डा भीमराव आंबेडकर प्रतिमा के निकट तब परेशानी होती थी जब इस क्षेत्र में दुकान दारो की धूल मिट्टी कीचड़ से जूझना पड़ता था तथा यहां आने वाले बाबा सा के अनुयायियों को भी खासी परेशानी उठानी पड़ती थी नगर परिषद द्वारा लगभग साडे पांच लाख रुपए की लागत से रिक्त पड़े क्षेत्र में ब्लाक लगाने का कार्य शुरू हो चुका है तथा अब बसस्टैंड परिसर इस स्थल के अनुरूप ढल सकेगा ।इस मामले में वार्ड पार्षद निर्मला सुनील जैन ने बताया कि हम अपने वार्ड में लगातार विकास का जामा पहनाने की कवायद कर रहे हैं हम वार्ड वासियों से किए वायदे पूरी तरह से पूरे करने मे सफल होगें इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू रेवाराम ने बताया कि हम सभी पंद्रह वार्ड में विकास की गाडी दौडाकर समस्याओं से नगर वासियों को छुटकारा दिलायेंगे नगर की तस्वीर बदलने के लिए हमारे लोकप्रिय पूर्व मंत्री एवं विधायक डा प्रभूराम चौधरी का सहयोग एवं मार्ग दर्शन मिल रहा है हमने प्रण किया है नगर की तसवीर बदलकर रहेंगे हमनें सभी वार्ड में बिना किसी भेदभाव के लगभग दो करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की हमारी परिषद ने स्वीकृति प्रदान की है इस मामले में ही नगर परिषद सीएमओ रामलाल कुश्वाह ने बताया कि नगर भर के सभी वार्ड के लिए परिषद द्वारा दो करोड़ से अधिक राशि विभिन्न कार्यों के लिए स्वीकृति प्रदान की है तथा हम नगर भर में सडक नाली ब्लाक से विकास कार्य चल रहे है तथा हम लगातार विकास की गुणवत्ता पर नजर रख रहे हैं

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *