Breaking
25 Jan 2025, Sat

कलेक्टर दुबे ने की सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा सीएम हेल्पलाईन शासकीय गतिविधियों सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर तथा मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविरों के आयोजन की विस्तृत समीक्षा की गई बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर दुबे द्वारा विभागवार सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करते हुए सी तथा डी ग्रेड में शामिल विभागों को गंभीरतापूर्वक प्रकरणों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 100 दिवस से अधिक समयावधि की शिकायतों तथा नॉन अटेंडेन्ट शिकायतों को प्राथमिकता से निराकृत किया जाए

कलेक्टर श्री दुबे ने सभी जिला अधिकारियों से कहा कि सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का व्यवहारिक और मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए नियमानुसार निराकरण किया जाए कोई भी शिकायत अधिक समय तक लंबित ना रहे समयावधि में शिकायत का समाधान किया जाए और संबंधित व्यक्ति को अवगत भी कराएं बैठक में कलेक्टर दुबे ने सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर तथा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित हो रहे शिविरों में प्राप्त आवेदनों तथा उनके निराकरण की समीक्षा करते हुए अधिकारियों निर्देशित किया कि शिविरों में अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए साथ ही शिविरों के आयोजन का समुचित प्रचार-प्रसार भी कराएं बैठक में कृषि स्वास्थ्य शिक्षा सहकारिता महिला बाल विकास सामाजिक न्याय सहित अन्य विभागों की गतिविधियों की भी समीक्षा की गई कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed