Breaking
11 Dec 2024, Wed

विधानसभा चुनाव में किए गए वायदों से भाजपा की सरकार पूरी तरह से मुकरी, 16 दिसंबर को वादों का हिसाब और जवाब मांगने के लिए कांग्रेस विधानसभा को घेरेगी – रेखा चौधरी 

भाजपा की सरकार से किसान नौजवान और आम इंसान परेशान – चंदा रानी गौर

जिले के प्रत्येक ब्लॉक से सैकड़ो कांग्रेसजन भोपाल पहुंचकर विधानसभा को घेरेंगे – नवीन साहू

भोपाल /मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश महासचिव व टीकमगढ़ जिले की प्रभारी रेखा चौधरी ने आज बुधवार 11 दिसंबर को जिले के संगठनात्मक दौरे पर पहुंचकर आगामी 16 दिसंबर को भोपाल में होने जा रहे विधानसभा घेराव में जिले की भागीदारी को लेकर विभिन्न ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक ली। इस दौरान उनके साथ विधायक चंदा रानी गौर, प्रदेश कांग्रेस सचिव दिग्विजय सिंह गौर, जिले के सह प्रभारी धमेन्द्र भदौरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवीन साहू भी उपस्थित रहे।

टीकमगढ़ जिले के 2 दिवसीय प्रवास पर यहां पहुंची रेखा चौधरी ने बुधवार को खरगापुर, बल्देवगढ़ एवं पलेरा में बैठकें लेकर 16 दिसंबर को होने वाले घेराव की तैयारियों की समीक्षा की। यहां आयोजित बैठकों को संबोधित करते हुए ठेठ बुंदेली अंदाज में उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रदेश की माता बहिनों, किसानों, नौजवानों और आम जनता से जो वादे किए थे, सत्ता में आने के बाद अब वह पूरी तरह उनसे मुकर गई हैं। बात चाहे लाडली बहन योजना में 3000 रु प्रति माह तथा 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की हो, किसानों को फसल का पूरा दाम, खाद और बिजली देने की हो, नौजवानों को रोजगार तथा आम जनता को महंगाई से राहत देने, महिलाओं, अनुसूचित जाति, जनजाति, गरीब और मजदूर वर्ग की सुरक्षा की हो, इन सभी में प्रदेश की मोहन सरकार ने वादा खिलाफी की है। उन्होंने कहा कि भाजपा और सरकार की वादा खिलाफी पर प्रदेश कांग्रेस के ऊर्जावान अध्यक्ष माननीय जीतू पटवारी जी तथा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघर के नेतृत्व में अब कांग्रेस पार्टी आगामी 16 दिसंबर को जनता की तरफ से सरकार से हिसाब और जवाब मांगने जा रहे हैं। उन्होंने भाजपा और सरकार की वादा खिलाफी तथा जनता की इस लड़ाई में टीकमगढ़ जिले की ऐतिहासिक रूप से भागीदारी सुनिश्चित करने का आव्हान किया।

जिले के सह प्रभारी धमेन्द्र भदौरिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिले प्रत्येक ब्लॉक से अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेसजन भोपाल पहुंचकर सरकार को जगाने का काम करें।

विधायक चंदा रानी गौर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में किस को ना तो समय पर खाद और बिजली मिल पा रही है और ना ही फसल का पूरा दम मिल पा रहा है यहां का नौजवान बेरोजगारी के चलती पलायन कर रहा है। इन बातों का हिसाब सरकार से लेना है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवीन साहू ने कहा कि 16 दिसंबर को होने जा रहे विधानसभा के घेराव में न केवल खरगपुर बल्देवगढ़ और पलेरा बल्कि टीकमगढ़ जिले की प्रत्येक ब्लॉक से सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसजन भोपाल पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जी के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ शंखनाद करेंगे।

बैठक में प्रमुख रूप से बल्देवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र यादव जी, खरगापुर ब्लॉक अध्यक्ष डॉ महेन्द्र राय, पलेरा ब्लॉक अध्यक्ष राजू राय, नगर परिषद पलेरा अध्यक्ष गायत्री विनोद वर्मा, सागर नगर निगम के पार्षद ताहिर खान, प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण सोनकिया, आईटी सेल के अध्यक्ष पीयूष अवस्थी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ताओं और आम जनता की उपस्थित रही।

बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस महासचिव रेखा चौधरी ने कांग्रेसजनों के साथ सेवादल के प्रदेश पदाधिकारी हरिशंकर राय एवं पलेरा ब्लॉक अध्यक्ष राजू राय जी के छोटे भाई के निधन पर उनके निवास पर पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की।

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रेखा चौधरी गुरुवार 12 दिसंबर को दोपहर 12 बजे जतारा के बैरवार तिगैला स्थित होटल आदित्य में ब्लॉक अध्यक्ष सचिन जैन द्वारा तथा दोपहर 2 बजे लिधौरा ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद सोनी द्वारा नगर पंचायत के पास स्थित विवाह घर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर 16 दिसम्बर को भोपाल में होने जा रहे विधानसभा घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने तथा टीकमगढ़ जिले की अधिक से अधिक उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देंगी।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *