Breaking
11 Jan 2025, Sat

महाराजा हैं तो क्या…’, संसद में TMC सांसद के बयान पर भड़के सिंधिया, बोले- बर्दाश्त नहीं करूंगा

लोकसभा में बुधवार को आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक 2024 पर चर्चा चल रही थी। इसमें तृणमूल कांग्रेस (टीमएसी) सांसद कल्याण बनर्जी ने केंद्र सरकार पर कोरोना महामारी के दौरान पश्चिम बंगाल सरकार की मदद न करने का आरोप लगाया। उनकी बात का केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विरोध किया। इस पर बनर्जी ने सिंधिया के खिलाफ विवादित टिप्पणी की।

लोकसभा में बुधवार को टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर विवादित टिप्पणी की। इसे लेकर भाजपा सांसदों ने सदन में हंगामा किया। इसके चलते सदन की कार्रवाई दो बार कुछ देर के लिए स्थगित की गई। मगर भाजपा सांसदों के हंगामे के बाद कार्यवाही को अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दिया गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने टीएमसी सांसद की टिप्पणी को कार्यवाही से हटाने के निर्देश दिए हैं। उधर, भाजपा की महिला सांसदों ने केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात करके टीएमसी सांसद की शिकायत की।

सिंधिया ने कहा कि आप हमारी नीतियों, हमारे विचारों पर हमला कीजिए। लेकिन निजी हमला करने पर जवाब के लिए तैयार रहिए। बनर्जी ने माफी मांगी है, लेकिन उन्होंने मेरे खिलाफ निजी टिप्पणी की और भारत की महिलाओं के खिलाफ जो शब्द बोले, उसके कारण मुझे उनकी माफी स्वीकार नहीं।

पीठासीन सभापति ए राजा ने कहा कि अध्यक्ष बिरला ने यह मामला दोनों पक्षों के बीच सुलझाने को कहा है। भाजपा के सदस्यों ने इस पर हंगामा किया और पीठासीन सभापति ने कार्यवाही करीब 4.43 बजे शाम पांच बजे तक स्थगित कर दी। पांच बजे तक दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तो पीठासीन सभापति ने आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक 2024 पर चर्चा में भाग लेने के लिए समाजवादी पार्टी के सदस्य राम शिरोमणि वर्मा का नाम पुकारा। मगर सत्तापक्ष के सदस्य बनर्जी की टिप्पणी को लेकर विरोध जताते रहे। इसके बाद सदन की कार्यवाही एक मिनट के अंदर ही गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई।

 

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *