Breaking
22 Jan 2025, Wed

शिव सेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत का मानसिक संतुलन बिगड़ा : सांसद  प्रवीन खंडेलवाल

Suart :शिव सेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता  संजय राउत द्वारा आज व्यापारियों को झूठा और मिलावट करने वाला बताने वाले बयान की चाँदनी चौक से सांसद  प्रवीन खंडेलवाल ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि श्री संजय राउत का मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है और महाराष्ट्र में वो उद्धव गुट तथा इंडी गठबंधन की होने वाली हार से बौखला गये हैं।ज्ञातव्य है कि सांसद खंडेलवाल देश के व्यापारियों के शीर्ष संगठन कनफ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री भी हैं ।  खंडेलवाल ने कहा कि इस बयान से संजय राउत ने उद्धव गुट की महाराष्ट्र चुनाव में रही सही ज़मीन भी खोदी है और उद्धव गट को व्यापारियों के ग़ुस्से जा सामना करना पड़ेगा ।

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत द्वारा आज व्यापारियों को “मिलावट करने वाला” और “झूठ बोलने वाला” बताया जिस पर सांसद  खंडेलवाल ने सख़्त एतराज जताते हुए कहा की “ मैं  राउत के बयान की कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ। यह बयान न केवल देश के व्यापारी समुदाय की गरिमा पर प्रहार है, बल्कि उनके ईमानदार और मेहनती स्वभाव का अपमान भी है।

खंडेलवाल ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में व्यापारियों का अहम योगदान है, और वे अपनी कड़ी मेहनत व प्रतिबद्धता से राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे अपमानजनक बयान से न केवल व्यापारिक समुदाय का मनोबल प्रभावित होता है, बल्कि समाज में उनकी छवि को भी ठेस पहुँची है।

मैं संजय राउत से इस गैर-जिम्मेदाराना बयान के लिए उनसे तुरंत माफी की मांग करता हूँ । व्यापारियों का सम्मान सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है, और इस प्रकार के बयान किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं हैं। श्री खंडेलवाल ने कहा कि यदि संजय राउत ने तुरंत माफ़ी नहीं माँगी तो हम उनके ख़िलाफ़ व्यापारियों की मान हानि का मुक़दमा भी करेंगे और इस संबंध में कैट अपने लीगल विशेषज्ञों से संपर्क कर रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *