Breaking
5 Dec 2024, Thu

डीसीए द्वारा यशोदानंदन स्टेट क्रिकेट चैंपियन लीग का शुभारंभ,मुरादाबाद ने उन्नाव को दी पटखनी

उरई । जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन द्वारा आयोजित यशोदानंदन सिरोठिया स्टेट चैंपियन लीग का शुभारंभ जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने किया, और जिलाधिकारी ने विजेता और उपविजेता ट्रॉफी का अनावरण संरक्षक व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने किया और टीमों से परिचय प्राप्त किया और अच्छे प्रदर्शन की की शुभकामनाएं दी। और पुलिस लाइन के घास युक्त हरेभरे वर्तमान ग्राउंड की स्थिति के लिए डीसीए जालौन बधाई दी। पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुरादाबाद ने 17.4 ओवर में 177 बना कर ऑल आउट हो गई, मोहम्मद उस्मान ने सबसे ज्यादा 35 बोल में में 70 रन बनाए , जवाब में उन्नाव ने 18.1 ओवर में 101 रन बना कर ऑल आउट हो गई, सबसे अधिक संदीप ने 42 रन बनाए। दूसरा मैच आगरा और बाराबंकी के बीच खेला गया जिसमें पहले खेलते हुए बाराबंकी ने 8 विकेट खोकर 97 रन बनाए जिसमें सबसे ज्यादा ओम ठाकुर ने 35 बोल में 41 रन बनाए, जवाब में आगरा ने 85 रन बना कर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार दूसरे मैच का मुकाबला बाराबंकी ने जीत लिया। आज का मैच डीसीए बाराबंकी और मुरादाबाद और आगरा और उन्नाव के बीच होगा। इस मौके पर डीसीए के उपाध्यक्ष सुरेश निरंजन भैयाजी, सयुक्त सचिव विनय कुमार , हरेंद्र विक्रम सिंह, डॉ अविनाश सिंह, डॉ रवि रंजन शर्मा, आर.आई पारस नाथ , उदयवीर सिंह, कमल सैनी, रिक्की सिंह, सुशील यादव, ओमवीर सिंह, राजकुमार ने कॉमेंटेटर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *