सुधीर शर्मा
ग्वालियर शहर ही नही बल्कि देश के कोने कोने में अपने मानवीय कार्यों से पहचान बनाने बाली जीवन रक्षक संजीवनी परिवार टीम आज किसी परिचय की मोहताज नही है टीम के कार्यों से प्रभावित होकर देश की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं , प्रसिद्ध सम्मानीय मंचों द्वारा टीम के कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन, प्रेरणात्मक उदबोधन एवं सम्मान के लिए आमंत्रित किया जाता रहा है अब तक टीम व कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों बार पुरस्कृत किया जा चुका है, टीम के रक्तदान महादान प्रकल्प के तहत कॉर्डिनेटर शैलेंद्र सिंह भदौरिया को भी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के कई पुरस्कार प्राप्त हो चुके है।
आज सम्मान की इसी कड़ी में जिला भिंड, मध्यप्रदेश में नव जीवन सहायतार्थ संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्तदाता सम्मान समारोह में तीसरा राष्ट्रीय रक्तदाता अवार्ड मिला,
JRS के रक्तदाता कॉर्डिनेटर शैलेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि यह सम्मान उन सभी रक्तदाताओं को समर्पित है जिन्होंने जीवन रक्षक संजीवनी के प्रकल्प रक्तदान महादान के तहत एक बार भी रक्तदान करके किसी का जीवन बचाकर मनुष्यता का परिचय दिया है आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप 177 बार के रक्तदाता उदयसिंह हजारे के साथ साथ पुलिस अधीक्षक भिंड अमृत मीना जी ,देश के कोने कोने से आए हुए रक्तदाता एवं प्रशानिक अधिकारी मौजूद रहे।