Breaking
9 Jan 2025, Thu

यूटोपिया रिसोर्ट मे युवक की मौत से सनसनी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया 

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन सांची विधानसभा क्षेत्र में नगर सहित क्षेत्र में बडी बडी होटलों के खुलने से उनमे अपनी बेरोजगारी मिटाने रोजगार की तलाश की परन्तु इनमे भी वह सुरक्षित नहीं रहे तथा इन होटलों में कार्य करने वाले कर्मचारियों की जान जोखिम में पड रही है ।परन्तु जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से बेखबर बने हुए है ऐसा ही मामला एक बडी होटल में कार्य करने वाले की मौत का सामने आया है जिससे यह होटलों की चर्चा तेज हो गई है जानकारी के अनुसार नगर सहित क्षेत्र भर मे छोटी बडी होटलों की संख्या काफी बढ गई है तब इन होटलों में रोजगार की तलाश में लोग कार्य करने जुट जाते है परन्तु कार्य करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा के कोई इंतजाम न होने से अपनी जान से हाथ धोना पडते हैं ऐसा ही मामला इस नगर से लगभग ढाई किमी दूर स्थित विदिशा रोड पर स्थित नोनाखेडी गांव के निकट एक प्रसिद्ध यूटोपिया रिसोर्ट है जहाँ देश विदेश के लोग अपनी आरामगाह बनाते हैं परन्तु इस रिसोर्ट मे अनेक कर्मचारी कार्यरत रहते है एक दिसंबर को इस रिसोर्ट मे उस समय सनसनी फैल गई थी जब एक कर्मचारी की गद्दों के नीचे दबने से मौत हो गई थी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यूटोपिया रिसोर्ट मे घटना आउट डोर किचन की बताई गई है जहाँ सभी कर्मचारी इसी आउटडोर किचन में सोते थे तथा सुबह उठकर सभी कर्मचारी अपने अपने काम पर जुट गए तथा एक कर्मचारी सो रहा था कि कर्मचारियों ने अपने अपने बिस्तर उठा कर एक जगह रख दिये कर्मचारी इस बात से बेखबर रहे कि यहाँ एक कर्मचारी वीरेंद्र यादव पुत्र रोहित यादव उम्र 19 वर्ष निवासी शिवनगर फेस 01 नीलबड़ भोपाल भी सो रहा था तथा उसके ऊपर गद्दे जमा डाले जिससे उसकी मौत हो गई जब कर्मचारी अपने रिसोर्ट कार्य से निपट कर सोने की तैयारी करने लगे तब गद्दों के नीचे दबे वीरेंद्र दिखाई दिया तत्काल इसकी सूचना शिवांशु त्रिपाठी पिता विनोद त्रिपाठी उम्र 18 वर्ष निवासी ओमबिहारी नीलबड़ भोपाल द्वारा पुलिस को दी गई उस दिन नगर में वार्षिकोत्सव आयोजन चल रहा था तथा अनेक विशिष्ट अतिविशिष्ट देशी विदेशी मेहमान इस नगर में मौजूद थे जिसमें सुरक्षा के रूप में पुलिस प्रशासन व्यस्त था बावजूद इसके सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल पहुचाया तथा रिसोर्ट मे उपस्थित लोगो के कथन दर्ज करता हुए विवेचना शुरू कर दी एवं मृतक वीरेंद्र के परिवार को सूचना भेजी गई तब मृतक के परिवार के लोग भी सांंची पहुंच गए तब पुलिस ने शव का पीएम करवा कर परिजनों को सौंप दिया परिजन शव को लेकर भोपाल पहुंच गए हालांकि वीरेंद्र की सूचना यूटोपिया स्टाफ को भी दी गई थी परन्तु कर्मचारी की मौत की सूचना उसके साथी ने ही पुलिस को दी थी परन्तु रिसोर्ट के जिम्मेदार इस घटना से अनदेखी करते रहे पुलिस ने धारा 194 बीएन एस एस के तहत दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है इस प्रकार इस क्षेत्र में बडे स्तर पर होटलों के कारोबार चल रहे है तथा बडे बडे असरदार अपनी होटलों रिसोर्ट मे कार्य कराने के नाम पर उनकी सुरक्षा को दरकिनार करते हुए लोगों की जान जोखिम में डाल रहे है जिससे गरीब अपने पेट भरने के स्थान पर अपनी जान गंवा बैठते हैं इन होटलो मे न तो कभी श्रम विभाग न ही प्रशासन हाथ डालने की ही हिम्मत जुटा पाते है जिससे काम करनेवाले कर्मचारियों को अपनी जान से हाथ धोने मजबूर होना पडता है कहीं न कहीं वीरेंद्र यादव की मौत संदेहास्पद बनकर सवाल खड़े कर रही है इस मामले में इनका कहना है यहां से तीन किमी दूर स्थित यूटोपिया रिसोर्ट से शिवांशु त्रिपाठी द्वारा सूचना दी गई थी कि यहां एक वीरेंद्र यादव नामक व्यक्ति की मौत हो गई हमनें तत्काल पुलिस भेज कर शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल पहुचाया जहाँ डाक्टरों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया था हमनें मृतक के परिजनों को सूचना दी एवं पीएम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था हमने प्रकरण दर्ज कर लिया है तथा विवेचना कर रहे है विवेचना के बाद ही पता चलेगा मौत किस कारण से हुई है नितिन अहिरवार थाना प्रभारी सांंची

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *