Breaking
13 Jan 2025, Mon

लड़की को साउंड बॉक्स में बंदकर कीलें ठोंकी: उन्नाव में नाबालिग लड़की के साथ हैवानियत…

उन्नावः उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक नाबालिग लड़की के बंद फैक्ट्री के साउंड बॉक्स में मिलने से हड़कंप मच गया. एक किशोरी घर से बाहर जाने की बात कहकर निकली थी. काफी देर तक नहीं लौटने पर परिवार वाले उसे ढूंढ़ने लगे. भाई को पता चला कि उसकी बहन को कोई उठाकर ले गया है. पूछताछ करते हुए वह एक बंद फैक्ट्री में जा पहुंचा. जहां साउंट बॉक्स में लड़की बेसुध हालत में पड़ी मिली. आरोप है कि एक नाबालिग युवक लड़की को जबरन फैक्ट्री में ले गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है.

उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली इलाके के एक मोहल्ले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नाबालिग को कारखाने से बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि किसी ने परिवार वालों को नाबालिग के फैक्ट्री में बंद होने की सूचना दी थी. जिसके बाद परिवार वाले खोजते हुए पहुंचे तो पहले तो बाहर गेट में ताला लगा मिला जिसे खोल लिया गया. जब परिजन अंदर घुसे तो साउंड बॉक्स के पास से नाबालिग किशोरी को बरामद कर लिया. वह बेसुध हालत में थी. इस दौरान नाबालिक को ले जाते समय दो पक्षों में जमकर हंगामा हुआ. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

मामले की सूचना नाबालिग के परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस अब तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कह रही है. नाबालिग की मां ने बताया कि उसकी बेटी कुछ काम से बाहर जा रही थी. तभी युवक ने उसे रास्ते में रोक लिया और जबरन उसे साउंड सर्विस के कारखाने के अंदर खींच लिया और उसे बंधक बना लिया. नाबालिग की मां ने बताया की घटना की जानकारी नाबालिक के भाई को हुई तो वह तुरंत कारखाने में पहुंचा और अपनी बहन को बाहर निकाला, जो बेहोशी की हालत में थी.

मां ने बेटी के साथ कुछ गलत काम होने की आशंका जाहिर करते हुए गंगाघाट कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर छेड़खानी और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं नाबालिक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. पूरे घटनाक्रम को लेकर सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया की परिजनों की तहरीर के आधार पर छेड़खानी और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि आरोपी नाबालिक किशोर को पुलिस संरक्षण में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *