Breaking
14 Nov 2024, Thu

कलेक्टर भोपाल के निर्देश को ताक पर रख कर कृषि भूखंडो का हो रहा पंजीयन, रिश्वत लेकर की जा रही रजिस्ट्री

भोपाल में पंजीयन कार्यालय आईएसबीटी ऑफिस गोविंदपुरा सर्कल में तीन सब रजिस्टार की जगह है वर्तमान में केवल एक सब रजिस्टार है राजधानी में 20 वार्ड का काम और 20 हल्के का काम एक सब रजिस्टार के द्वारा किया जा रहा है बीमार और वृद्ध लोगों को असुविधा हो रही है लोग बेहोश हो रहे हैं चक्कर आ रहे हैं और कई काम खराब हो रहे हैं तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री और संबंधित मंत्री के नॉलेज में यह बात देकर अधिकारियों की व्यवस्था कराई जाए और चल रहे फर्जी वाले पैसे का लेनदेन को भ्रष्टाचार को भी बंद कराया जाए अगर मौके पर जा कर देखेंगे तो सब समझ में आ जाएगा और बहुत बड़ी मुद्दा है, जहां से मध्य प्रदेश सरकार को करोड़ों अरबो रुपए का राजस्व आ रहा है लेकिन जनता को सुविधा के नाम पर परेशानियां हो रही है

निर्देशों का बन रहा मखोल

कृषि भूखंडों की पंजीयन पर रोक है इसके बाद भी एक रजिस्ट्री के ₹10000 अलग से रिश्वत लेकर कृषि भूखंड की रजिस्ट्री की जा रही है जिस पर कलेक्टर की रोक है ग्रामीण अंचल में कृषि भूखंडों की पंजीयन पर रोक होने के बावजूद इसका पंजीयन किया जा रहा है ग्राम अरेडी ग्राम सेवइयां ओंकारा ग्राम बिलखारिया ग्राम इमलिया जो कि सब रजिस्टार शिल्पा कबरेती के क्षेत्र में आता है

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *