Breaking
13 Nov 2024, Wed

आबकारी बेगमगंज द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन जिले के बेगमगंज तहसील में आबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश ग्वालियर द्वारा आदेशित अनुसार कलेक्टर महोदय अरविन्द कुमार दुबे जिला रायसेन एवं सहायक आबकारी आयुक्त  वंदना पाण्डेय जिला रायसेन के निर्देशानुसार तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी सुदीप तोमर व सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती सरिता चंदेल के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त बेगमगंज रविन्द्र अहिरवार द्वारा मुखबिर सूचनाओं के आधार पर अवैध मदिरा विनिर्माण, संग्रहण, कब्जा व परिवहन के विरुध्द दिनाँक 24/10/2024 को ग्राम खैरी, मरेठी, चंदपुरा, परासिया, परतापगढ, ककरूआ, जसरथी, कीरतपुर, महुआ खेड़ा, बडगवां, कोकलपुर में छापामार कार्यवाई कर कुल 08 आपराधिक प्रकरण कायम किए गए आज की कार्यवाही में जप्त मदिरा देशी मदिरा मसाला एवं प्लेन 65 पाव अंग्रेज़ी गोवा व्हिस्की कुल 28 पाव 25 लीटर कच्ची एवं 750 kg महुआ लाहन का बाज़ार मूल्य रु करीबन 90,000/- आंकलित किया गया आज की कार्यवाई में कुल 08 प्रकरणों में 04 आरोपी राजेश अहिरवार भूरा अहिरवार हेमराज ठाकुर बृजेश ठाकुर मौके पर गिरफ्तार कर प्रकरण कायम किया 04 प्रकरण अज्ञात के विरुद्ध कायम किए जिनकी तलाश जारी है उक्त कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक निजाम खान एवं नगर सैनिको अजय राजपूत कमलेश शर्मा का महत्वपूर्ण सहयोग रहा क्षेत्र में निरंतर भ्रमण गश्त कार्य जारी है अवैध मदिरा के विरुद्ध सतत कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *