Breaking
23 Nov 2024, Sat

वायनाड से बंपर जीत की ओर प्रियंका गांधी…आज गांधी फैमिली से 9वें सदस्य की होगी संसद में एंट्री?

वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। वोटों की गिनती शुरु होते ही कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने जबरदस्त बढ़त बनाई है। सीपीआई और बीजेपी के उम्मीदवार काफी पीछे हैं। आधे घंटे की गिनती के बाद ही प्रियंका गांधी ने 2,16,187 से अधिक वोटों से बढ़त बना ली हैं।

Priyanka Gandhi Election Result: वायनाड लोकसभा सीट (Wayanad Bypoll 2024 Election Result) पर हुए चुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं. वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. रुझानों में प्रियंका गांधी ने बढ़त बना ली है. कांग्रेस (Congress) की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस बार उपचुनाव लड़ा. ये प्रियंका गांधी का पहला चुनाव है. वायनाड लोकसभा सीट के तहत विधानसभा की 7 सीटें आती हैं. इनमें वायनाड जिले की मनंतावाडी (रिजर्व), सुल्तान बथेरी (रिजर्व), कलपेट्टा, कोझिकोड जिले की तिरुवमबाडी तथा मलप्पुरम जिले की निलांबुर, ईरानद और वंडूर सीटें शामिल हैं. यह सीट राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. अप्रैल-मई में हुए लोकसभा चुनावों में रायबरेली सीट से जीत हासिल करने के बाद राहुल गांधी ने वायनाड सीट छोड़ दी थी. इस वजह से खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव कराया गया.

कितने उम्मीदवारों ने लड़ा चुनाव

वायनाड में प्रियंका समेत 16 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो गई है और अब वोटों की गिनती हो रही है. वायनाड सीट से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की उम्मीदवार हैं. जबकि उनका मुकाबला मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) की अगुवाई वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा के प्रत्याशी सत्यन मोकेरी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की उम्मीदवार नव्या हरिदास से हुआ. वायनाड में इस बार करीब 65 प्रतिशत वोटिंग हुई है. अप्रैल में जब राहुल गांधी यहां से चुनाव लड़ रहे थे तब 74 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां 80 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई थी.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *