Breaking
14 Dec 2024, Sat

यूपी उपचुनाव में पहला नतीजा सपा के पक्ष में आया, 20वें राउंड की काउंटिंग के बाद सीसामऊ में इतने वोटों से मिली जीत

उत्तर प्रदेश के नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज सामने आ रहे हैं. वहीं इन नौ सीटों में से एक कानपुर के सीसामऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट सामने आ गया है.सीसामऊ में एक बार फिर समाजवादी पार्टी ने विजय पताका फहराई है. इस सीट से समाजवादी पार्टी की नेता नसीम सोलंकी ने जीत हासिल की है.

कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव में सपा की नसीम सोलंकी 8629 वोटों से जीत गई हैं। इरफान सोलंकी को सजा हुई तो उनकी विधायकी चली गई। इसके बाद उपचुनाव हुआ। पहली बार घर से बाहर निकलीं नसीम सोलंकी चुनावी कार्यक्रम में कई बार रो पड़ीं। लोगों का मानना है कि नसीम के आंसू ने वोटर्स को भावुक कर दिया।

भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने पहले ही हार स्वीकार कर ली थी। भास्कर से बातचीत में उन्होंने हार की वजह भीतरघात बताया। कहा- हिंदू वोट अगर न बंटता तो हमारी जीत होती।

बता दें कि शुरुआती रुझान से ही सपा यहां आगे चल रही। अभी जीत का औपचारिक ऐलान बाकी है। सीसामऊ में 49.06% मतदान हुआ था, जो पिछले 12 साल में सबसे कम रहा।

सपा की जीत के बाद पार्टी कार्यालय में जीत का जश्न देखने को मिला। इरफान सोलंकी जिंदाबाद, नसीम सोलंकी जिंदाबाद, जेल के ताले टूटेंगे इरफान भैया छूटेंगे… जैसे नारे लगे। सपा समर्थक एक-दूसरे को बधाई देते हुए नजर आए। वहीं विक्ट्री का निशाना बनाकर लोगों ने एक-दूसरे के साथ सेल्फी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *