Breaking
26 Dec 2024, Thu

देवउठनी ग्यारस के दिन इस महंगाई में हर सामान अन्य दिनों की अपेक्षा डबल भाव रहे देव उठनी ग्यारस पर बाजारों में अन्य सामान के साथ खूब बिके गन्ने भी

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन जिले भर में वह पूरे हिंदुस्तान में आज देव उठनी ग्यारस बहुत ही धूमधाम वह बहुत ही श्रद्धा से मनाई गई दीपावली की तरह बाजारों में भीड उमड पडी और खूब गन्ने की खरीदारी की गई कल से ही बाजारों में गन्ने की आवक इतनी रही की हर चौक चौराहा वह रोड किनारे पर गन्ने के विक्रेता नजर आए वही आज देखा जाए तो गन्ने का भाव कहीं ₹100 के 3 नग कही 100 रुपए के 4 नग गन्ने बिके बाजारों में अन्य सामान की तरह पटाखे की बिक्री भी खूब देखी गई कहते हैं कि देवउठनी ग्यारस के दिन कुछ मुख्य सामान पूजा हेतु आवश्यकता पड़ती है पर इस महंगाई में हर सामान अन्य दिनों की अपेक्षा डबल भाव में रहे आज सीताफल का भाव भी ₹30 नग रहा है पटाखों की भी ब्रिकी खूब हुई आज देव उठनी ग्यारस का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है ऐसी धारणा है कि भगवान विष्णु हर साल असाढ महीने की एकादशी पर सोते हैं एवं कार्तिक एकादशी पर जागते हैं जागने वाली एकादशी को देवप्रबोधिनी कहा जाता है हालांकि कुछ मान्यता यह भी है कि भगवान सोते नहीं है बल्कि योग निद्रा मे रहते है ऐसी मान्यता भी है कि भगवान जब शयन मुद्रा में रहते है तब मांगलिक कार्य नहीं होते इस दौरान केवल पूजा अर्चना की जाती हैं भगवान के जागने के बाद ही शुभ मुहूर्त शुरू होते है आज देव उठनी ग्यारस पर गन्ने की पूजा अर्चना की जाती हैं इसके साथ ही शुभ मुहूर्त शुरू होते ही विवाह कार्यक्रम शुरू हो जाते है आज इस कडी मे सांची नगर के बाजार में खूब भीड़ देखी गई गन्ने की भी खूब ब्रिकी हुई हां कुछ गरीब परिवार के लोग जैसे बैंड बाजे वाले घोड़े वालों के दिन फिरने लगते हैं मांगलिक कार्य शुरू होने से उनकी मांग भी बढ़ जाती है जिससे उनकी भी रोजी रोटी चलने लगती है

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *