Breaking
14 Dec 2024, Sat

एमपी CM का बड़ा ऐलान, भोपाल के भौंरी में सोलर एनर्जी के लिए 21.494 हेक्टेयर जमीन : मोहन कैबिनेट बैठक सम्पन्न, कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

मोहन कैबिनेट की बैठक ने मध्य प्रदेश के गांवों में 3.50 लाख नए पीएम आवास बनाने का फैसला किया है. इसके अलावा भी अन्य कई प्रस्तावों पर मोहन कैबिनेट ने मुहर लगाई है, जबकि सोलर एनर्जी को लेकर भी मोहन सरकार ने कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगा दी है. कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बताया कि सरकार गुड गवर्नेंस को ध्यान में रखकर ही काम कर रही है. सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर फैसला लिया गया है.

एमपी में बढ़ेगी सोलर एनर्जी

मंत्री उदयप्रताप सिंह ने बताया कि मोहन कैबिनेट ने सोलर एनर्जी को लेकर कई अहम फैसलै लिए हैं, जिसमें सबसे अहम मुरैना में सोलर पावर में स्टोरेज कैपेसिटी को और डेवलप किया जाएगा. इसके अलावा नर्मदापुरम जिले के बाबई नगर में सोलर एनर्जी के लिए सरकार की तरफ से 214 एकड़ जमीन को आरक्षित करने का प्रस्ताव भी पास हुआ है. अब तक मध्य प्रदेश में सोलर एनर्जी के लिए

311.44 एकड़ आरक्षित हो चुकी है. वहीं भोपाल में आने वाले भौंरी में भी 21.494 हेक्टेयर जमीन को सरकार ने सोलर एनर्जी के लिए आरक्षित किया है. उन्होंने बताया कि मोहन सरकार प्रदेश में सोलर एनर्जी बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है.

मध्य प्रदेश में बनेंगे 3.50 लाख नए पीएम आवास

मोहन कैबिनेट ने पीएम आवास योजना को लेकर भी अहम फैसला लिया है. पीएम आवास योजना 2 की शुरुआत में मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में 3.50 लाख नए आवास बनाने का टारगेट सेट किया गया है. जिसे कैबिनेट ने पास कर दिया है. हालांकि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों ने मध्य प्रदेश के गांवों में 15 लाख आवास बनाने का लक्ष्य रखा है. धीरे-धीरे इसके टारगेट पूरे होंगे.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *