उरई । उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने जिला विद्यालय निरीक्षक/नोडल अधिकारी स्वीप को दिनांक 25 जनवरी 2025 को पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन के लिए जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रमो हेतु बैठक के सम्बंध में बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा निर्गत निर्देशो के क्रम में दिनांक 25 जनवरी 2025 को पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन के लिए जनपद स्तर पर एवं तहसील स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाना है। तत्क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 13.01.2025 को अपरान्ह 02:30 बजे स्थान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आहूत की गयी है।
अतएव आहूत उक्त बैठक में राष्ट्रीय मतदाता दिवस से संबंधित आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में समस्त सूचनाओं सहित प्रतिभाग करने का कष्ट करें।