Breaking
11 Jan 2025, Sat

एमपी के विधायक के बिगड़े बोल, कलेक्टर से बोले- ‘तेरे बाप का राज है क्या, कुछ भी ऑर्डर निकाल देगा..,’ Video वायरल

रतलाम। विवादों में घिरे रहने वाले सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने अपने बयान से अब नया विवाद खड़ा किया है। राजस्थान के बांसवाड़ा में आयोजित सभा में कमलेश्वर ने रतलाम कलेक्टर के एक आदेश पर कहा कि तेरे बाप का राज है क्या? कुछ भी ऑर्डर निकाल देगा। जिला तेरे इशारे पर नहीं, कानून के हिसाब से चलेगा।

दरअसल, पांच दिसंबर को जिला अस्पताल में विधायक कमलेश्वर का डॉक्टर से विवाद हो गया था। उसके बाद दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया गया था। एफआइआर दर्ज करने के खिलाफ विधायक ने 11 दिसंबर को आंदोलन की तैयारी की।.

कलेक्टर राजेश बाथम ने पिछले दिनों धारा 163 में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर कलेक्टर, एसपी कार्यालय परिसर व 100 मीटर की परिधि में धरना, प्रदर्शन, नारेबाजी पर रोक लगा दी थी। इसके चलते विधायक ने विवादित बयान दिया।

कैसे कलेक्टर बने हो- विधायक

विधायक डोडियार ने कलेक्टर राजेश बाथम के जाति प्रमाण पत्र पर भी सवाल उठाए। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में कमलेश्वर कह रहे हैं कि इतना बवाल हुआ रतलाम में, पूरी दुनिया देख रही है। मैंने कलेक्टर को बोल दिया है, कलेक्टर कैसे बने हैं? कलेक्टर तो आइएएस बनता है, वो आदमी एमपीपीएससी वाला कैसे बन गया?

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *