Breaking
22 Jan 2025, Wed

बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल, 10 IAS और 3 IPS का त‍बादला, जानिए किसे कहां मिली जिम्‍मेदारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के बीच बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार ने 10 आईएएस और 3 आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया है। इस फेरबदल के प्रमुख बिंदु में जनसंपर्क विभाग के आयुक्त मयंक श्रीवास्तव को उनके मूल गृह विभाग में स्थानांतरित करना और जशपुर के कलेक्टर रहे रवि मित्तल को जनसंपर्क आयुक्त के साथ-साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ), संवाद और प्रोजेक्ट डायरेक्टर, चिराग परियोजना का अतिरिक्त प्रभार सौंपना शामिल है।

सूरजपुर हत्‍याकांड के बाद नए एसपी और कलेक्टर नियुक्‍त

अब सूरजपुर के कलेक्टर पद पर एस. जयवर्धन की नियुक्ति की गई है, जबकि प्रशांत कुमार ठाकुर को नया एसपी नियुक्त किया गया है। पूर्व एसपी एमआर आहिरे को रायपुर में यातायात पुलिस मुख्यालय में उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) के पद पर स्थानांतरित किया गया है। मंगलवार को एमआर आहिरे ने अपना कार्यभार एडिशनल एसपी संतोष महतो को सौंप दिया और रायपुरके लिए रवाना हो गए।

इस घटनाक्रम के साथ ही राज्य में अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी अधिकारी बदले गए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार जन्मेजय महोबे को दिया गया है, जबकि मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी की कलेक्टर तुलिका प्रजापति बनाई गई हैं। इसके साथ ही कई अन्य अधिकारियों की जिम्मेदारियां भी बदली गई हैं, जिनमें कुमार विश्वरंजन को उप सचिव मंत्रालय में नियुक्त किया गया है और जयंत नाहटा को जिला पंचायत दंतेवाड़ा का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है।

 

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *