Breaking
12 Nov 2024, Tue

जनसुनवाई में कलेक्टर दुबे ने नागरिकों की समस्याओं का किया समाधान 

 अरुण कुमार शेंडे

रायसेन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई कर उनका निराकरण किया गया जनसुनवाई में विभिन्न तहसीलों से आने वाले नागरिकों को अपनी समस्याओं के समाधान हेतु बार-बार परेशान ना होना पड़े! इसके लिए कलेक्टर श्री दुबे के निर्देशानुसार जिले के सभी अनुभागों से एसडीएम, जनपद सीईओ, तहसीलदार, सीएमओ सहित अन्य खण्डस्तरीय अधिकारी भी वीसी के माध्यम से जनसुनवाई में शामिल हुए कलेक्टर श्री दुबे ने जनसुनवाई में आए नागरिकों के आवेदनों पर सुनवाई करते हुए वीसी के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। साथ ही निराकरण उपरांत अवगत कराने के लिए भी कहा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार डिप्टी कलेक्टर श्री मनीश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरोज अग्निवंशी सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *