अरुण कुमार शेंडे
रायसेन पुलिस कि आज प्रेस वार्ता में बताया गया कि दिनांक 30.12.24 को थाना कोतवाली में फरियादिया ने रिपोर्ट किया कि उसकी नाबलिक लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध धारा 137(2) BNS का कायम कर विवेचना में लिया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये अपहृता पकड़ा गया आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक रायसेन पंकज कुमार पांडेय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन कमलेश कुमार खरपूसे के मार्गदर्शन में एसडीओपी रायसेन श्रीमति प्रतिभा शर्मा एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक संदीप चौरसिया के द्वारा पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश पतारसी प्रारंभ की गई दौराने अनुसंधान गठित पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य आधार पर दिनांक 09.01.25 को अपहृता को गुजरात राज्य से दस्तयाबी की गई आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी पप्पू उर्फ तारा चंद बैरागी पिता माखन सिंह उम्र 20 साल निवासी ग्राम गनीहारी थाना कोतवाली रायसेन उक्त प्रकरण में धारा 137,(2) इजाफा धारा 87,64,(2) M, 61 (2), BNS 5एल / 6 पाक्सो एक्ट में आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर मान न्यायालय रायसेन पेश किया गया अपहृता की दस्तयाबी आरोपी की गिरफ्तारी में सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी संदीप चौरसिया उप निरीक्षक श्रेया विश्वकर्मा महिला प्र आर 371 सुषमा सिंह आर 478 राहुल मीणा आर 423 श्याम सिंह आर चालक 137 विवेक शर्मा आर 423 श्याम सिंह की विशेष भूमिका रही है