खंडवा के एग्रीकल्चर कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया हैं। कॉलेज प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, जिस पर पीड़ित छात्रों ने मंगलवार सुबह एबीवीपी नेता को बुला लिया, लेकिन रैगिंग करने वाले 40 सीनियरों ने एबीवीपी नेता को कॉलेज में घुसने नहीं दिया। उसे मेन रोड़ तक पीछाकर पीटा। जिस बुलेट से आया था, उसे भी तोड़ दी।
घटना के बाद डायल 100 मौके पर पहुंची। पीड़ित छात्र भी थाना कोतवाली आए और सीनियरों के खिलाफ शिकायत की। बता दें कि, भगवंत राव मंडलोई शासकीय कृषि कॉलेज में रैंगिंग का यह नया मामला नहीं है। दो साल पहले भी एक पीड़ित छात्र ने जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया था। बावजूद कॉलेज प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए। पीड़ित छात्रों का कहना है, कॉलेज डीन से शिकायत के बाद भी हम लोगों से मारपीट हुई।
कोतवाली टीआई अशोक सिंह चौहान के मुताबिक, एबीवीपी नेता रोहित गवली की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट और तोड़फोड़ की एफआईआर कर रहे हैं। कॉलेज के छात्रों ने फरियादी की बुलेट तोड़ दी है। वहीं रैगिंग के मामले में कलेक्टर के माध्यम से शिकायत की जांच होगी। कॉलेज की रैगिंग कमेटी ही वीडियो की पुष्टि और छात्रों के बयान लेगी। उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।
सीनियर कहते हैं कि लड़कियों के नंबर लाओ जूनियर छात्रों ने बीएससी के तीसरे व चतुर्थ सेमेस्टर के सीनियर छात्रों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीनियरों ने हमारा कॉलेज में रहना दूभर कर दिया है। हॉस्टल में हमें एक माह से परेशान किया जा रहा है। हमें लाइन से खड़ा कर कहा जाता है कि लड़कियों के नंबर लाकर दो। लड़कियों के बारे में अश्लील बातें करते हैं। ऐसा नहीं करने पर पीटने की धमकी देते हैं
जूनियर छात्रों ने लगाए गंभीर आरोप कॉलेज के बीएससी प्रथम सत्र के छात्र दीपेंद्र यादव, देवेंद्र गुर्जर, आलोक जायसवाल, राजकुमार राजपूत का आरोप है कि सीनियरों ने हमें होस्टल में रहने के लिए मजबूर किया। हमसे हॉस्टल का फार्म भरवाकर छह हजार रुपए दिलवाए। यहां प्रवेश लेने पर हमें परेशान करना शुरू कर दिया। जूनियर छात्रों ने बताया कि हमें सीनियर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। हमें गर्दन नीची कर चार-चार घंटे खड़े रहने काे कहा जाता है। जूनियर छात्रों ने बताया कि हमने परेशान होकर हॉस्टल छोड़ दिया तो सीनियर घर तक पहुंच गए और हमें धमकाते हैं। हमने हॉस्टल छोड़ दिया, इसलिए हमें कॉलेज में ठीक से पढ़ने भी नहीं दिया जा रहा है।
थाने पहुंचे सीएसपी, डीन और फरियादी से पूछताछ की
घटना की जानकारी सामने आते ही सीएसपी अभिनव बारंगे थाना कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने घायल एबीवीपी नेता रोहित गवली, रैगिंग के शिकार छात्र और कॉलेज डीन व स्टाफ से पूछताछ की। सीएसपी ने फरियादी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने तथा मेडिकल कराने के निर्देश दिए हैं।
डीन बोले- रैगिंग की शिकायत नहीं मिली
मामले में कॉलेज डीन दीपक हरि रानाड़े का कहना है कि उन्हें अब तक रैगिंग की कोई शिकायत नहीं मिली हैं। छात्र यदि रैगिंग की बात कह रहे हैं तो यह निराधार हैं। जबकि उनसे सीनियर सेकंड ईयर का बैच अभी तक कॉलेज ही नहीं आया है। रही बात आज के घटनाक्रम की तो पूरा मामला कॉलेज परिसर का हैं। फिलहाल पुलिस थाने आए हैं, पुलिस जांच में मदद करें।