Breaking
23 Dec 2024, Mon

जीतू पटवारी की श्योपुर कलेक्टर को हटाने की मांग, विधानसभा अध्यक्ष के प्रचार पर भी जताई आपत्ति

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने श्योपुर कलेक्टर किशोर कन्याल को हटाने की मांग मुख्य चुनाव आयुक्त, नई दिल्ली से की है। वहीं कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के विधानसभा उपचुनाव में प्रचार पर आपत्ति जताई है।

मध्य प्रदेश की दो सीटों में होने वाले उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी अधिकारियों पर विश्वास नहीं जमा पा रही। लगातार अधिकारियों की शिकायत चुनाव आयोग से की जा रही है इसी कड़ी में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मुख्य चुनाव आयुक्त, नई दिल्ली को शिकायत करते हुए श्योपुर जिला कलेक्टर किशोर कन्याल को तत्काल स्थानांतरित करने की मांग की है। वहीं भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत, वन मंत्री, मध्यप्रदेश शासन द्वारा अपने अधीनस्थ उप सचिव, वन एवं पर्यावरण विभाग को चुनाव की घोषणा से मात्र चार दिन पूर्व पदस्थ कराने की शिकायत भी पटवारी ने चुनाव आयुक्त से करते हुए कार्यवाही की मांग की है। इधर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर लगातार दोनों ही विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी का प्रचार करते नजर आ रहे हैं इस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है और विधानसभा अध्यक्ष का पद संवैधानिक होने की बात कही है। और इस पर चुनाव आयोग से जवाब मांगना है।

बीजेपी प्रत्याशी के अधीनस्थ कार्यरत उप सचिव को बनाया कलेक्टर

शिकायत में पटवारी कहा है कि विधानसभा विजयपुर एवं बुधनी के उपचुनावों की घोषणा की गई है तथा मतदान 13 नवंबर, 2024 को होना नियत है एवं चुनाव प्रचार का कार्य चल रहा है। उपरोक्त परिस्थितियों में आश्चर्यजनक स्थिति यह है कि विजयपुर में भाजपा प्रत्याशी जो वर्तमान में विधायक भी नहीं है तथा भाजपा द्वारा उन्हें मध्यप्रदेश शासन में मंत्री पद से नवाजा गया है, जबकि पूर्व से ही यह घोषित है कि विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत, वन मंत्री होंगे और उसी अनुरूप वह विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे है। पटवारी ने कहा कि लोकतांत्रिक परम्पराओं को दरकिनार कर नियमों की धज्जिया उड़ाई गई है, क्योेंकि उपचुनावों की घोषणा 15 अक्टूबर, 2024 को हुई है और उसके चार दिन पूर्व यानि 10 अक्टूबर, 2024 को वन मंत्री, भाजपा प्रत्याशी के विभाग में उनके अधीनस्थ कार्यरत उप सचिव वन एवं पर्यावरण किशोर कन्याल को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्योपुर जिसके अन्तर्गत विजयपुर विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव हो रहा है वहां पदस्थ कराया गया है।

चुनावी माहौल तैयार करने बनाया कलेक्टर

पटवारी ने शिकायत में कहा है कि भाजपा प्रत्याशी द्वारा कलेक्टर श्योपुर के पद पर अपने अधीनस्थ आईएएस अधिकारी को नियुक्त कराया गया है जिससे कि भाजपा प्रत्याशी के अनुरूप चुनावी माहौल तैयार किया जा सके जो किे सिद्धांतिक रूप से व्यवहारिक रूप से एवं नियमों के अनुरूप सही नहीं है, क्योकि कलेक्टर द्वारा भाजपा प्रत्याशी की मंशा अनुरूप बीएलओ एवं अन्य अधिकारी भाजपा प्रत्याशी के स्वजातीय बंधु एवं भाई, भतीजों को तैनात कर चुनाव को प्रभावित कराया जा रहा है एवं वे स्वयं भाजपा के पक्ष में खुलकर कार्य करते हुए प्रतीत हो रहे है।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *