Breaking
5 Dec 2024, Thu

मैराथन दौड़ विधिक सेवा हेतु शपथ ग्रहण एवं विधिक सेवा प्रदर्शनी का आयोजन

  अरुण कुमार शेंडे

रायसेन मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार शनिवार दिनांक 09 नवम्बर को विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह के समापन के अवसर पर रायसेन में मैराथन दौड़ विधिक सेवा हेतु शपथ ग्रहण एवं विधिक सेवा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री अनिल कुमार सोहाने कलेक्टर अरविंद दुबे एसपी श्री पंकज पांडे द्वारा किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रधान जिला न्यायाधीश अनिल कुमार सोहाने ने कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि सभी नागरिकों के लिए उचित निष्पक्ष और न्याय प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतु तथा जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 09 नवम्बर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस की शुरुआत पहली बार 1995 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को सहायता और समर्थन प्रदान करने के लिए की गयी थी कलेक्टर अरविंद दुबे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान के अनुच्छेद 39 ए अवसर की समानता के आधार पर न्याय को बढ़ावा देने के लिए समाज के गरीब और कमजोर वर्गाे को निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने का प्रावधान करता है अनुच्छेद 14 और अनुच्छेद 22(1) विधि के समक्ष समानता सुनिश्चित करने के लिए राज्य को बाध्य करता है एसपी पंकज पाण्डेय ने कहा कि हम सभी यहां से विधिक सेवा की शपथ लेकर जाएं और वंचित व समाज की अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों को जागरूक करें और उनको विधिक सेवा संस्थानों तक लाकर उन्हें विधिक सेवा दिलाने में मदद करें कार्यक्रम में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सचिन जैन द्वारा उपस्थित अधिकारियों प्रतिभागियों एवं विद्यार्थियों को विधिक सेवा की शपथ दिलाई गई

मैराथन दौड़ का आयोजन

जिला न्यायालय परिसर में प्रधान जिला न्यायाधीश अनिल कुमार सोहाने कलेक्टर अरविन्द दुबे एवं पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डेय द्वारा  संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया गया मैराथन दौड़ जिला न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर सागर तिराहे होते हुए रायसेन स्टेडियम पर समाप्त हुई उक्त कार्यक्रम में माननीय प्रधान जिला न्यायाधीष अध्यक्ष अनिल कुमार सोहाने अरविन्द दुबे जिला कलेक्टर श्रीमती ऊषा गेडाम विशेष न्यायाधीष (एट्रोसिटी) पंकज पाण्डेय पुलिस अधीक्षक सचिन जैन सुनील कुमार शौक जिला न्यायाधीष राजीव राव गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायसेन, सहित अन्य न्यायाधीशगण डीडी रजक जिला शिक्षा अधिकारी जलज चतुर्वेदी जिला खेल अधिकारी विनयकांत चतुर्वेदी अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ विद्यालयों के शिक्षकगण लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स (न्याय रक्षक) पैनल लायर्स एवं पैरालीगल वालेंटियर्स (अधिकार मित्र) की टीम विशेष रूप से उपस्थित रही लगभग 500 विद्यार्थियों सहित अन्य प्रतिभागियों ने मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया मैराथन समाप्ति स्थल पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव राव गौतम द्वारा न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए नालसा एवं सालसा की योजनाओं से अवगत कराया गया

विधिक जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायसेन कार्यालय के फ्रंट आफिस हाल में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी होर्डिंग्स एवं पंपलेट के माध्यम से प्रदर्शित की गयी

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *