Breaking
26 Dec 2024, Thu

जिले के भ्रमण पर है राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के परिवीक्षाधीन अधिकारी, कलेक्टर दुबे से जानी विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली तथा योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रक्रिया  

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी से भारतीय प्रशासनिक सेवा भारतीय पुलिस सेवा भारतीय राजस्व सेवा भारतीय वन सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारियों का 11 सदस्यीय दल रायसेन जिले के प्रवास पर है सोमवार को कलेक्टर अरविंद दुबे से परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने भेंट की कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर अरविंद दुबे ने परिवीक्षाधीन अधिकारियों को शासन की कार्यप्रणाली और विभिन्न विभागों की गतिविधियों और योजनाओं के क्रियान्वयन से अवगत कराया बैठक में परिवीक्षाधीन अधिकारियों को शासन की विभिन्न सेवाओं तथा योजनाओं की लाभ नागरिकों तक सुगमता से उपलब्ध कराने हेतु किए जा रहे प्रयासों तथा कार्यो के बारे में बताया गया कलेक्टर श्री दुबे ने परिवीक्षाधीन अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नागरिकों की समस्याओं शिकायतों के शीघ्र और संतुष्टिपूर्ण समाधान का यह प्रभावी माध्यम है उन्होंने परिवीक्षाधीन अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन पर समस्या या शिकायत की जानकारी देने की प्रक्रिया अधिकारियों द्वारा निराकरण करने की प्रकिया तथा प्रत्येक स्तर पर की जाने वाली मॉनीटरिंग के बारे में विस्तार से बताया कलेक्टर दुबे ने जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना आयुष्मान भारत सीएम राईज स्कूल पीएम कॉलेज जल जीवन मिशन नल जल योजना आदि के क्रियान्वयन के बारे में भी अवगत कराया बैठक में स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग लोक सेवा प्रबंधन जनजातीय कार्य विभाग स्कूल शिक्षा पीएचई जल जीवन मिशन सामाजिक न्याय विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों की कार्यप्रणाली तथा क्रियान्वित की जा रहीं योजनाओं गतिविधियों के बारे में जिला अधिकारियों ने परिवीक्षाधीन अधिकारियों को जानकारी दी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *