Breaking
5 Dec 2024, Thu

इंडियन ऑयल रिफाइनरी में लगी भीषण आग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

गुजरात के वडोदरा में सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ. वडोदरा की कोयली रिफाइनरी में एक जोरदार धमाके की खबर है. जानकारी के अनुसार, IOCL रिफाइनरी के स्टोरेज टैंक में यह धमाका हुआ है. इस धमाके के बाद रिफाइनरी में भीषण आग लगी है. चारों ओर धुएं का गुबार देखा जा सकता है. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. धुएं का गुबार कई किलोमीटर तक दिखाई दे रहा है.

आसपास की कंपनियों में दहशत का माहौल

आग लगने के बाद आसपास की कंपनियों में दहशत का माहौल है। आग पर काबू पाने के लिए प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। आग बुझाने के लिए करीब 10 दमकल गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

बेंजीन टैंक में हुए विस्फोट से लगी आग

शुरुआती जानकारी के अनुसार, 1000 किलोलीटर बेंजीन टैंक में भारी विस्फोट के बाद आग लगी है। आग कैसे लगी है? IOCL के स्थानीय अधिकारियों ने ये बात अभी नहीं बताई है। इस मामले में और अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।

कंपनी के स्थानीय अधिकारी मौके पर

वडोदरा के जिला कलेक्टर बिजल शाह ने बताया कि विस्फोट दोपहर करीब 3.50 बजे हुआ है। वडोदरा के कोयली इलाके में स्थित IOCL रिफाइनरी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन भारत सरकार का उपक्रम है। आग लगने के घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय अधिकारी मौजूद हैं।

करीब 20 साल पहले भी हुआ था ऐसा धमाका

यह घटना करीब 20 साल पहले इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की गुजरात रिफाइनरी में हुए एक बड़े विस्फोट के बाद हुई है। साल 2005 की घटना में 13 लोग घायल हो गए थे। यह विस्फोट फ्लूइड कैटेलिटिक क्रैकर (FCC) प्लांट में करीब 10:30 बजे हुआ था। इसके बाद आग लग गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *