Breaking
14 Nov 2024, Thu

जल शक्ति मंत्री ने इंदिरा स्टेडियम के तरणताल के सौंदर्यीकरण के लिए स्वीकृत किया एक करोड़ का बजट

उरई । जल शक्ति मंत्री ने इंदिरा स्टेडियम स्थित तरणताल के सौंदर्यीकरण के लिए एक करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करने है। इस दिशा में कार्य की शुरुआत के लिए मंत्री के प्रतिनिधि, अरविंद सिंह चौहान व जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने इंदिरा स्टेडियम का दौरा किया और मौके पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि कार्य कल से ही शुरू कर दिया जाए।तरणताल के सौंदर्यीकरण के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण सुधार किए जाएंगे, जिनमें पाथवे, शौचालय, तरणताल के ऊपर शेड, टाइल्स का नवीनीकरण, बाउंड्री वाल, रैनोबेट रंगाई और पुताई आदि कार्य शामिल हैं। यह सुधार न केवल तरणताल की सौंदर्यवृद्धि करेंगे, बल्कि इसे और अधिक सुविधाजनक और आकर्षक भी बनाएंगे।

जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद सिंह चौहान ने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने के बाद तरणताल का उपयोग स्थानीय लोगों के लिए और अधिक सुखद तथा आरामदायक होगा। इसके अलावा, तरणताल के आसपास के क्षेत्र में भी स्वच्छता और सुरक्षा के मानकों में सुधार आएगा। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि इस परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए सभी संबंधित विभागों को समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है। यह सौंदर्यीकरण योजना जनपद के निवासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने और जिले की खेल व जल क्रीड़ा के प्रोत्साहन के उद्देश्य से की जा रही है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, क्रीड़ा अधिकारी, कार्यदाई संस्था के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *