Breaking
10 Jan 2025, Fri

सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव पर शासन का शिकंजा:IS-133 गैंग में रजिस्टर्ड हुआ गिरोह, जहरीली शराब कांड में आरोपी; लग चुका है गैंगस्टर

Azamgarh News: समाजवादी पार्टी के विधायक रमाकांत यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उत्तर प्रदेश राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो ने सपा विधायक रमाकांत यादव और उसके 15 सदस्यों को हत्या और मिलावटी देशी शराब बनाकर लाइसेंसी देशी शराब की दुकान पर बेचने जैसे जघन्य अपराध में अंतर्राज्यीय अपराधी घोषित कर दिया है.

रमाकांत यादव दीदारगंज थाना क्षेत्र के चकगंज अलीशाह सरावां गांव के निवासी है. वह आजमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं और इस समय आजमगढ़ की पवई फूलपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए हैं.

सपा विधायक पर आरोप है कि उन्होंने अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियों से अधिक धन कमाने के उद्देश्य से आजमगढ़, जौनपुर व लखनऊ में हत्या व मिलावटी देशी शराब बनाकर लाइसेंसी देशी शराब की दुकान पर बेचने आदि जैसे जघन्य अपराध किया गया है. इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए गैंग को आईएस (अंतर्राज्यीय गैंग) स्तर पर सूचीबद्ध किया गया है.

सपा विधायक समेत 15 सदस्य अंतर्राज्यीय अपराधी घोषित

रमाकांत यादव के इस गैंग को ‘आई एस-133/2025’ कोड नंबर से चिन्हित किया गया है. इसमें जौनपुर जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के परतहिया गांव निवासी रंगेश यादव दीदारगंज थाना क्षेत्र के गुवाई गांव निवासी सूर्यभान चकगंज अली निवासी पुनित कुमार यादव व पंकज यादव अहरौला थाना क्षेत्र के समसल्लीपुर गांव निवासी रामभोज फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के उतपुर गांव निवासी अशोक यादव का नाम है.

इनके अलावा अहरौला थाना क्षेत्र के रुपाईपुर गांव निवासी मोहम्मद फहीम, मो. नदीम, मो. कलीम, मो. नईम, मो. सलीम व नसीम नेता उर्फ नसीम, अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल निवासी सहबाज, रविकुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार निवासी सीके. 61/8 काशीपुर थाना चौक विशेश्वरगंज जनपद वाराणसी जो वर्तमान में खालिपुर चौकी सरायमोहना थाना सारनाथ जनपद वाराणसी और जोयंता कुमार मित्रा निवासी मोहल्ला 71/5 डाक्टर नील मोनी सरकार स्ट्रीट थाना बारानगर जनपद उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल का नाम शामिल है.

एसपी हेमराज मीणा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दीदारगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले रमाकांत यादव जो हत्या और अपमिश्रित शराब कांड के आरोपी हैं इनका 15 सदस्यीय गैंग है. इस गैंग को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो उत्तर प्रदेश द्वारा अंतरराज्यीय गैंग के रूप में चिन्हित किया गया है इस गैंग का अपराधिक कोड 133/2025 है इस गैंग के सदस्य हत्या और अन्य मामले में आरोपी है.

 

 

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *