उरई,शीतलहर के प्रकोप के बीच, प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों के लिए राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने देर रात शहर के रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड स्थिति रैन बसेरो का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही जरूरतमंद को कम्बल भी वितरित किए। जिलाधिकारी ने फुटपाथ पर सो रहे लोगो को कम्बल वितरण कर, लोगो को शेल्टर होम भेजा गया, जिससे उन्हें खेले आसमान में सोने के लिए विवश न होना पड़े। उन्होंने कहा कि सर्दी को देखते हुए कोई भी व्यक्ति खुले आसमान में न सोने पाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि खुले आसमान में सो रहे लोगो को शेल्टर होम या रैन बसेरा में पहुचाये जिससे उनको ठंड से बचाव के साथ साथ सुरक्षित भी महसूस करेंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि ठंड से बचने के लिए रैन बसेरे में पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी देखा कि कितने लोग बस स्टैंड रैन बसेरे में ठहरे हुए हैं और क्या सभी को पर्याप्त सुविधाएं मिल रही हैं। जिस पर देखा गया कि अभी तक रैन बसेरा का बोर्ड नही लगा, और महिला के लिए अलग शिफ्ट किया जाए, सीसीटीवी कैमरा आदि व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अधिशासी अधिकारी उरई को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने रैन बसेरे में ठहरे जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। उन्होंने स्वयं अपने हाथों से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को कंबल दिए और उनसे उनके अनुभव साझा करने को कहा। उन्होंने सभी को भरोसा दिलाया कि प्रशासन ठंड से बचाने के लिए हरसंभव मदद करेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन का यह प्रयास है कि ठंड के इस कठिन समय में कोई भी व्यक्ति बेसहारा या परेशान महसूस न करे। हम सभी की जिम्मेदारी है कि जरूरतमंदों की मदद करें और उन्हें राहत प्रदान करें। रैन बसेरे में ठहरे लोगों ने कहा कि प्रशासन की ओर से उन्हें जो मदद मिल रही है, वह बेहद राहतकारी है। उन्होंने कहा कि वह सड़कों पर ठंड से परेशान थे, लेकिन रैन बसेरे में आकर उन्हें गर्माहट और सुकून मिला।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, अधिशासी अधिकारी राम अचल कुरील आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।