अरुण कुमार शेंडे
रायसेन भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आयोजित हो रहे सुशासन सप्ताह अंतर्गत सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सेवानिवृत्त आईएएस अरूण कुमार भट्ट की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई कार्यशाला का शुभारंभ भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ कार्यशाला में कलेक्टर अरविंद दुबे ने जिले में शासन की सेवाओं तथा योजनाओं का नागरिकों को त्वरित लाभ मिले इसके लिए किए जा रहे प्रयासों सुशासन सप्ताह और जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित हो रहे शिविरों सीएम हेल्पलाइन जनसुनवाई आदि के बारे में अवगत कराया कार्यशाला में सेवानिवृत्त आईएएस भट्ट ने कहा कि आमजन तक शासन की सेवाओं व सुविधाओं को सुगमता से पहुंचे यही सुशासन है नवीन व उन्नत तकनीकी के प्रयोग से नागरिकों तक शासन की सेवाओं की पहुंच सुलभ हुई है सेवानिवृत्त आईएएस भट्ट ने जिले में अपने कार्यकाल के संस्मरण व अनुभव साझा करते हुए कहा कि समय के साथ जिले का तेजी से विकास हुआ है रायसेन जिला कृषि प्रधान जिला है यहां धान की खेती का रकबा बढ़ने से किसानों की आय में वृद्धि हुई है साथ ही उद्योगों को भी बढ़ावा मिला है कार्यशाला में कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि शासन प्रशासन की मंशा है कि नागरिकों क समस्याओं का त्वरित समाधान हो प्रत्येक पात्र हितग्राही तक योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए जिले में लगातार प्रयास हो रहे हैं उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का गंभीरतापूर्वक निराकरण किया जाता है जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से सभी अनुभागों से एसडीएम जनपद सीईओ तथा अन्य अधिकारियों को जनसुनवाई में जोड़ा जाता है कलेक्टर दुबे ने सीएम हेल्पलाईन समाधान ऑनलाईन, सीपी पोर्टल आदि पर प्राप्त शिकायतों के निराकरण के बारे में बताया इसके अतिरिक्त सुशासन सप्ताह के तहत जिले में 19 से 24 दिसम्बर तक आयोजित हो रहे प्रशासन गांव की ओर शिविर तथा मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविरों के आयोजन के संबंध में अवगत कराया कार्यशाला में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया तथा अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर राजस्व महाअभियान 3.0 सहित शासन के अन्य महत्वपूर्ण अभियानों के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दी कार्यशाला में सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहे