मध्यप्रदेश के छतरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि बागेश्वर बाबा के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग ने अपने भाई से रिश्ता तोड़ दिया है। उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, बागेश्वर धाम और पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से सभी तरह के रिश्ते का त्याग करता हूं। वीडियो में शालिग्राम ने कहा, इसकी सूचना उन्होंने लिखित में डिस्टिक कोर्ट में दी है। बता दें, शालिग्राम हमेशा विवादों की वजह से चर्चा में रहते हैं।
शालिग्राम ने कहा, हमने आज से ही उनसे हमने अपने पारिवारिक रिश्ते आजीवन खत्म कर दिए हैं। आज से उनसे हमारा कोई भी रिश्ता नहीं है। इसकी जानकारी हमने डिस्ट्रिक फैमिली कोर्ट में भी दे दी है। एक कॉपी हमारे पास भी रखी है। हमारे किसी भी विषय को धाम या महाराज से न जोड़े, हमारा अब उनसे कोई संबंध नहीं है।
शालिग्राम का विवादों से रहा नाता
गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छतरपुर जिले के गढ़ा गांव के रहने वाले हैं। उनका परिवार गढ़ा गांव में निवासरत है। उनके छोटे भाई सौरव उर्फ शालिग्राम भी उनके साथ रहते हैं। जब धीरेंद्र शास्त्री की ख्याति बढ़ी तो शालिग्राम भी फेमस हुए। अपने बड़े भाई की आड़ में कभी कट्टा लहराया तो कभी टोलकर्मियों के साथ मारपीट की।
कब-कब सामने आए बड़े विवाद
फरवरी 2023 में गढ़ा में एक दलित परिवार के घर बारात आई थी। आरोप है कि शालिग्राम बारात में पिस्टल लहराते हुए पहुंचे। परिवार के साथ गाली गलौज की। पीड़ितों ने शालिग्राम पर मारपीट का आरोप लगाया।
सौरव गर्ग उर्फ शालिग्राम शास्त्री ने छतरपुर में टोलकर्मियों से मारपीट की। टोल मांगने पर अपने सहयोगियों के साथ हमला किया। पुलिस ने शालिग्राम समेत 10 के खिलाफ केस दर्ज किया था। यह मामला खूब उछला था।
शालिग्राम का वीडियो सामने आया था, जिसमें वह गढ़ा गांव में ही जीतू तिवारी के घर के बाहर खड़ा नजर आ रहा था, कुछ साथी भी थे। वीडियो में दोनों पक्षों के बीच विवाद और गाली-गलौज सुनाई दे रही थी।