Breaking
22 Dec 2024, Sun

डिप्टी कलेक्टर पर रेप का आरोप, महिला का कहना शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

भोपाल,मध्य प्रदेश में महिलाओं के बढ़ते अपराध के बीच एक बड़ा चौंकाने वाला मामला राजगढ़ जिले के पचोर से आया है. यहां तहसील कार्यालय में प्यून की पोस्ट पर काम करने वाली एक महिला ने तहसीलदार के तौर पर पदस्थ रहे राजेश सोरते पर गंभीर आरोप लगाए है. फिलहाल राजेश सोरते भोपाल में डिप्टी कलेक्टर के तोर पर कार्यरत हैं. महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसे शादी का झांसा देकर डिप्टी कलेक्टर ने उसका यौन शोषण किया गया. गौरतलब है कि राजेश सोरते साल 2022 में पचोर तहसील में तहसीलदार के पद पर पदस्थ थे. इस पूरे मामले को लेकर महिला ने एसपी कार्यालय को लिखित शिकायत की है.

महिला ने लिखित आवेदन में बताया है कि साल 2022 में पचोर में तहसीलदार के पद पर कार्यरत राजेश सोरते उन्हें सरकारी आवास में खाना बनवाने, कपड़े धोने बुलाते थे. एक दिन उन्होंने मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. विरोध किया तो नौकरी से निकलवाने और सस्पेंड करने की धमकी देने लगे. इसके बाद जबरदस्ती रिलेशन बनाए.

महिला ने लगाए आरोप

महिला ने बताया कि तहसीलदार रहते सोरते ने सरकारी क्वाटर भी दिलवाया. मुझे बाहर भी घुमाने लेकर जाते थे और रिलेशन बनाते थे. एक दिन मना करने पर उन्होंने कहा कि मैं तुमसे शादी कर लूंगा, मेरे प्रमोशन हो जाने दो. इसके बाद आए दिन शारीरिक शोषण करते थे. बाद में जब वे भोपाल में डिप्टी कलेक्टर बन गए तब भी मुझसे मिलने आते थे. मुझे भी भोपाल बुलाकर एक कमरे में रखते थे और रेप करते थे. बाद में जब मैंने शादी का कहा तो राजेश सोरते ने खाली स्टाम्प और कोरे कागज में हस्ताक्षर करवा लिया. फिर उन्होंने मेरा फोन उठाना बंद कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. एडिशनल एसपी आलोक शर्मा ने बताया कि मामले की अभी जांच चल रही है. पिछले सप्ताह महिला का आवेदन मिला है जिसमें उन्होंने बताया कि शादी का झांसा देकर डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते ने दुष्कर्म किया है. अब वह शादी से मुकर रहे हैं. पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की है. एडिशनल एसपी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही हम यह फैसला लेंगे कि मामला कितना गंभीर है और किस प्रकार की कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं न्यूज 18 ने डिप्टी कलेक्टर का पक्ष भी जानना चाहा, लेकिन वे उपलब्ध नहीं थे.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *