Breaking
11 Jan 2025, Sat

महाराष्ट्र में अब ऑपरेशन लोटस की तैयारी में भाजपा, शरद पवार की पार्टी पर होगा संकट

Operation Lotus In Maharashtra: मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि बीजेपी के संपर्क में शरद पवार की पार्टी के नेता हैं, ऐसे में वो किसी भी वक्त या कुछ समय बाद भाजपा का दामन थाम सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह शरद पवार के लिए बहुत बड़ा झटका होगा।

मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि बीजेपी महाराष्ट्र में ऑपरेशन लोटस की तैयारी में है। जिसका खामियाजा शरद पवार की पार्टी एनसीपी को उठाना पड़ सकता है।

मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि बीजेपी के संपर्क में शरद पवार की पार्टी के नेता हैं, ऐसे में वो किसी भी वक्त या कुछ समय बाद भाजपा का दामन थाम सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह शरद पवार के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। क्योंकि एक तो पहले ही एनसीपी दो धड़ों में बंट चुकी है। दूसरा महा अघाड़ी की महाराष्ट्र में बड़ी हार हुई और तीसरा अगर शरद पवार के कुछ नेता बीजेपी का दामन थामते हैं तो यह पूर्व केंद्र मंत्री शरद पवार के लिए बड़ा झटका होगा।

खबर है कि शरद पवार की पार्टी के कई सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं और वे पाला बदल सकते हैं। इन सांसदों का कहना कि प्रदेश की सत्ता पर भाजपा काबिज है और केंद्र में भी उसकी सरकार है। ऐसे में बीजेपी के साथ जाने से क्षेत्र का विकास करना आसान होगा।

बीजेपी नेता प्रवीण डारेकर ने कहा कि महाविकास अघाड़ी के कई सांसद और विधायक हमारे संपर्क में हैं। खासतौर से शरद पवार के सांसद हमारे संपर्क में हैं। उनका कहना है कि विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। इसी तरह कई सांसदों का कहना है कि कार्यकर्ताओं की ओर दबाव है कि बीजेपी के साथ चले जाएं ताकि क्षेत्र का विकास किया जा सके। डारेकर ने कहा कि सत्ता के बिना उचित विकास संभव नहीं है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और फिर फडणवीस की महाराष्ट्र सरकार तेजी से विकास करेगी।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *