Breaking
26 Dec 2024, Thu

नाबालिग बच्चियों और दिव्यांग को तत्काल मुआवजा देने दिए निर्देश बेगमगंज एसडीएम ने किया तत्काल निराकरण

अरुण कुमार शेंडे 

रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देश पर वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा तहसील परिसर में जनसुनवाई एसडीएम सौरभ मिश्रा की उपस्थिति में समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे जनसुनवाई के दौरान राजस्व विभाग पीडी भू अर्जन सेंट्रल बैंक ग्राम पंचायत सेमरी जलाशय योजना बीना परियोजना सहित मुआवजे को लेकर ग्रामीण एवं नगर से लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे जनसुनवाई के दौरान एक दिव्यांग ओमकार पिता बद्रीप्रसाद कुर्मी निवासी देवलापुर व्हील चेयर पर अपनी फरियाद लेकर एसडीएम के पास पहुंचा जिसने बताया कि बीना परियोजना के तहत जमीन डूब जाने से उनका भुर्जन का 13 लाख मुआवजा वन विभाग कि आपत्ति से रुका पड़ा है जिस पर एसडीएम सौरभ मिश्रा ने मौके पर ही डिप्टी रेंजर डाबर को निर्देश देते हुए निराकरण कर उक्त व्यक्ति का मुआवजा दिलाने के निर्देश दिया वहीं जनसुनवाई के दौरान ग्राम छोला बीरान निवासी दो नाबालिग बच्चियां निकिता और भूरी बाई बैंक अकाउंट में जीरों बैलेंस होने के कारण बैंक द्वारा मुआवजा का पैसा खातों में नहीं पहुंच रहा था, जिस पर एसडीएम सौरभ मिश्रा ने सेंट्रल बैंक प्रबंधक माधुरी शर्मा से बात की और उक्त खाते में मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए जिस पर प्रबंधक ने कल हेड ऑफिस से उनका कार्य कराकर 4 लाख मुआवजा बच्चियों के खाते मे एक दिन में डालने की बात कही। वहीं अहिरवार समाज द्वारा नगर में स्थापित मां भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति को रंग रोगन करने और स्थल पर व्यवस्था करने आवेदन दिया जनसुनवाई में नगर एवं ग्रामों से शिकायत लेकर पहुंचे जिनका एसडीएम सौरभ मिश्रा ने तत्काल निराकरण किया इस दौरान नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह, जनपद सीईओ आशीष जोशी, महिला बाल विकास रामकुमार सोनी, वन विभाग डिप्टी रेंजर डाबर, नगरपालिका महेंद्र विश्वकर्मा पुलिस एसआई शर्मा, पीएचई पीडब्ल्यूडी सहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *