Breaking
12 Dec 2024, Thu

सभी वार्ड में घर घर पहुंच कर आयुष्मान का लाभ पहुचाने नगर परिषद प्रशासन ने चलाया आयुष्मान अभियान

अरुण कुमार शेंडे

रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांंची प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद प्रशासन ने नगर के सभी वार्ड में घर घर पहुंच कर आयुष्मान का लाभ पहुचाने चलाया अभियान इस अभियान अंतर्गत शत प्रतिशत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद प्रशासन ने जोरशोर से चलाया 70 से ऊपर लोगों को लाभ पहुंचाने आयुष्मान योजना का अभियान इस अभियान अंतर्गत नगर के सभी वार्ड में अलग अलग कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौपते हुए 70 से अधिक उम्र के लोगों को इस योजना का लाभ शतप्रतिशत पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी गई है इस योजना से सभी जुडकर लाभ उठा सके तथा इस योजना का लाभ लोगों तक शतप्रतिशत पहुंच सके ।इस अभियान के जिला प्रशासन ने तो आदेश जारी किए ही है इसके साथ मप्र शासन की ओर से भी आदेश जारी किए गए हैं इस योजना अंतर्गत सभी 70 आयु से अधिक लोगों के शतप्रतिशत आयुष्मान मान कार्ड बन सके इस योजना के लिए डोर टू डोर अभियान तेजी से चलाया जा रहा है इस आयुष्मान हेतु कर्मचारियों की तैनाती की गई हैं इसमे कर्मचारियों को भी सख्त चेतावनी देते हुए कहा गया है कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं होगी इसी प्रकार पंचायत स्तर पर जनपद पंचायत सांची को भी आदेश जारी किए गए हैं जनपद पंचायत सांंची द्वारा भी सभी 83 ग्राम पंचायतों के प्रत्येक गांव में 70 से अधिक आयु के लोगों के लिए आयुष्मान भारत निरामय मप्र सरकार की ओर से आदेश जारी किए गए हैं इस आदेश अनुसार गांव गांव तक आयुष्मान हेतु कर्मचारियों की तैनाती की गई है तथा जोर शोर से अभियान चलाया जा रहा है नगर परिषद प्रशासन द्वारा भी अपने कर्मचारियों वार्ड वार वार्ड नं 1 एवं 2 के लिए स,रा,नि, सुशील त्रिवेदी के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शोभा मेहरा एवं कविताराजपूत वार्ड नं 3 के लिए स,रा,नि,रमेश शर्मा एवं उनके सहयोग हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अर्चना मालवीय वार्ड नं 4 हेतु आनंद जैन सहयोगी कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता जोशी वार्ड नं 5,6,7 हेतु नंदकिशोर चौधरी सहयोगी श्रीमती प्रमिला साहू श्रीमती हेमलता जाट एवं श्रीमती मीना यादव वार्ड नं 8 मे जितेंद्र मालवीय सहयोगी श्रीमती कमरबाई राजपूत वार्ड नं 9 10 मे नीरज शर्मा सहयोगी श्रीमती माधवी चौधरी खिलान सिंह सहयोगी श्रीमती रंजना मेहरा रीता राजपूत वार्ड 11-12 मे सुनील यादव सहयोगी चंद्रा वती मेहरा वार्ड 13 मे राजीव श्रीवास्तव सहयोगी श्रीमती पुर्णिमा सेन वार्ड 14-15 मे हिमांचल सिंह ठाकुर सहयोगी श्रीमती प्रीति रजक एवं पूजा राजपूत की तैनाती की गई है इसके साथ ही इनकी निगरानी हेतु नोडल अधिकारी इनकी प्रगति रिपोर्ट आगे बढाते रहेंगे

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *