Breaking
16 Oct 2024, Wed

NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने की थी कई राउंड फायरिंग

महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गयी. महाराष्ट्र चुनाव से पहले एनसीपी नेता की हत्या से महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल मच गया है. यह घटना दशहरा की रात को हुई है. शनिवार को ही दशहरा के अवसर पर शिवसेना उद्धव ठाकरे और शिवसेना एकनाथ शिंदे के बीच जमकर घमासान मचा है.

Advertisements

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बांद्रा एस्टेट में फायरिंग की घटना घटी है. गोसी लगने के बाद बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी मौत हो गयी.

उनकी मौत के बाद कार्यकर्ता अस्पताल के बाहर जुटने लगे हैं. यह भी जानकारी सामने आई है कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस गोलीबारी से इलाके में तनाव का माहौल है. बाबा सिद्दीकी विधायक जीशान सिद्दीकी के पिता हैं. वह कुछ दिन पहले ही एनसीपी में शामिल हुए थे. वह अभिनेता सयाजी शिंदे की पार्टी एंट्री में भी मौजूद थे.

बता दें कि वह शनिवार की शाम को ऑफिस से निकल रहे थे. उसी समय तीन लोग मुंह पर रुमाल बांधे हुए आए. उन्होंने तीन राउंड फायरिंग की और भाग गये. बताया जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी को गोली लगी है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

जानें कैसे घटी घटना?

बाबा सिद्दीकी 9.15 मिनट के बीच ऑफिस से निकले.

बताया जा रहा है कि जिस वक्त फायरिंग हुई उस वक्त बाबा सिद्दीकी अपने दफ्तर के पास पटाखे फोड़ रहे थे.

पटाखे फोड़ते समय अचानक कार से तीन लोग बाहर निकले

ये तीनों लोग मुंह पर रूमाल बांध कर आये थे. इसके बाद उन्होंने बाबा सिद्दीकी पर तीन राउंड फायरिंग की. गोली उनकी छाती में लगी.

फायरिंग बाबा सिद्दीकी के ऑफिस के पास राम मंदिर के पास हुई.

बाबा सिद्दीकी के सहयोगी के पैर में गोली लगी.

गोली लगने से बाबा सिद्दीकी गिर पड़े. इसके बाद लोगों ने उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. खबर यह भी है कि पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है.

बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की जानकारी मिलने के बाद उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अस्पताल प्रशासन से फोन पर जानकारी ली है.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *