आधी रात को टोल नाके पर चेकिंग करने पहुंचे मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल,कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा – ‘हिस्सा तलाश रहे’

बरेली में नर्मदा नदी पर स्थित रेत खदानों से होने वाले अवैध और ओवरलोड परिवहन को लेकर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल सड़क पर उतर आए। शनिवार रात उन्होंने बाड़ी-बरेली के बीच हरसिली टोल प्लाजा पर रेत से भरे डंपर की चेकिंग की।

इस दौरान नरेंद्र शिवाजी पटेल ने रेत से भरे दो डंपर पकड़े। बाड़ी थाने में खड़े करवा दिए। बाड़ी टीआई कपिल गुप्ता को कार्रवाई के निर्देश देकर मंत्री रवाना हो गए।

इस संबंध में मंत्री पटेल का कहना है कि विधानसभा क्षेत्र से ओवरलोड रेत के डंपर निकलने की शिकायत मिली थी। इससे सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है। ऐसे में ओवरलोड नहीं दौड़ने देंगे।

बता दें कि बरेली से पिपरिया समेत अन्य रेत खदानों पर पहुंचने के लिए कई जगह प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कों का निर्माण किया गया है। इन मार्गों से ओवरलोड रेत डंपरों के आवागवन से सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। वहीं, खनिज विभाग के अनुसार डंपर में टीपी के अनुसार ही लोड भर सकते हैं।

बता दें कि बरेली से पिपरिया समेत अन्य रेत खदानों पर पहुंचने के लिए कई जगह प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कों का निर्माण किया गया है। इन मार्गों से ओवरलोड रेत डंपरों के आवागवन से सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। वहीं, खनिज विभाग के अनुसार डंपर में टीपी के अनुसार ही लोड भर सकते हैं।

मंत्री की कार्रवाई पर कांग्रेस ने ली चुटकी
वहीं कांग्रेस ने इस पर चुटकी ली है। पार्टी के अभिनव बरौलिया ने वीडियो बयान जारी करते हुए कहा आधी रात को राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल डंपरों की ​चैकिंग कर रहे हैं, जो ठीक से सुचारु रुप से चल रहे हैं। खनिज अधिकारी ने इन डंपरों को हरीझंडी दी है। वहीं खनिज विभाग मुख्यमंत्री के पास है। उन्होंने आरोप लगाया और कहा जिससे लगता है ये गतिविधि कहीं न कहीं पैसों की बंदरबांट सहीं तरीके से नहीं हो रही है। साफ साफ जाहिर होता है कि मंत्री किसकी जांच कर रहे हैं। कार्रवाई कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *