रायपुर। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से आरोपी फैजान को गिरफ्तार किया है। फैजान ने रायपुर से शाहरुख खान की सिक्योरिटी में तैनात एक पुलिसकर्मी को फोन कर धमकी दी थी।
बताया जा रहा है कि शाहरुख खान की सिक्योरिटी में तैनात पुलिसकर्मी के पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने करोड़ों रुपये मांगे गए। धमकी देने वाले ने कहा कि अगर शाहरुख अपनी जान बचाना चाहते हैं तो तुरंत पैसे दें। इस धमकी के बाद मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है। धमकी 5 नवंबर को दी गई थी, लेकिन मामला अब मुंबई पुलिस की टीम की ओर से आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सामने आया है।
कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली। धमकी देने वाले शख्स ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में नोएडा से 20 वर्षीय मोहम्मद तैय्यब अली को गिरफ्तार किया गया था।
आरोपी ने धमकी देने के बाद अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया था। मुंबई पुलिस ने इस कॉल ट्रेस किया तो पता चला कि धमकी भरा यह फोन नंबर रायपुर का है। मुंबई पुलिस ने तुरंत अपनी टीम को रायपुर भेजा है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल मुंबई पुलिस की टीम आरोपी से पंडरी थाने में पूछताछ कर रही है।
Leave a Reply