Breaking
24 Nov 2024, Sun

भाई ने की भाई की हत्या : कार से मारी टक्कर फिर मारी गोली, मौत,शिवपुरी में बाइक से जा रहे थे पति-पत्नी

मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के पिछोर थाना अंतर्गत ग्राम बदरवास रोड पर मंगलवार शाम कार सवार लोगों ने बाइक सवार चचेरे भाई, उसकी पत्नी व दोस्त में पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद भाई के माथे पर कट्टा रखकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपियों का इससे भी मन नहीं भरा और उन्होने अपनी भाभी को कार में फंसाकर कुछ दूर तक जमीन पर घसीटकर मारने की कोशिश की। जाते-जाते दोस्त को भी मरणासन्न कर गए। घटना के पीछे दोनों पक्षों के बीच जमीनी विवाद होना बताया गया है। बाद में मामले की सूचना पर घायलों को इलाज के लिए पहले पिछोर अस्पताल फिर झांसी ले जाया गया है। पुलिस ने दो नामदर्ज व अन्य अज्ञात पर केस दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।

पहले कार से मारी टक्कर, फिर सिर में मारी गोली

जानकारी के मुताबिक उमरीकला निवासी अंकेश लोधी (24) मंगलवार दाेपहर को अपनी पत्नी सपना लोधी (21) और दोस्त आशीष के साथ बाइक पर अपने गांव से पिछोर के लिए निकला था। इस दाैरान बदरवास गांव के पास एक कार ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी थी।

टक्कर के बाद कार बाइक सहित तीनों को घसीटते हुए अपने साथ ले गई। इसके बाद कार से उतर कर एक बदमाश ने अंकेश को कट्टे से सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। इस घटना में सपना लोधी और आशीष भी गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पूर्व में ही कर दी थी मारने की घोषणा

पिछोर के बदरवास गांव के पास दिनदहाड़े अंकेश हत्याकांड को अंजाम देने वाला उसका चचेरा भाई सुनील लोधी आपराधिक पृष्ठभूमि का है। बताया जा रहा है कि सुनील लोधी और अंकेश लोधी के परिवार में जमीन बंटवारे को लेकर हुए विवाद के बाद सुनील एक आपराधिक प्रकरण के मामले में जेल चला गया था। करीब छह-सात माह तक जेल में रहने के बाद वह पखवाड़े भर पूर्व जेल से छूट कर आया था।

बताया जा रहा है कि जेल से छूट कर आने के बाद ही सुनील ने कुछ लोगों के समक्ष गांव में इस बात की घोषणा कर दी थी कि वह अंकेश के परिवार में किसी को भी जिंदा नहीं छोड़ेगा। इसी क्रम में मंगलवार को उसने पहले अपने भाई-भाभी को कार से कुचलकर मौत के घाट उतारने का प्रयास किया था, ताकि इस हत्याकांड को एक हादसे का रूप दिया जा सके, परंतु जब वह अपने पूर्व नियोजित षड्यंत्र में कामयाब नहीं हो पाया तो उसने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दे दिया।

पिछोर थाना प्रभारी जीतेंद्र मावई ने बताया

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं। आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। परिजनों ने सुनील लोधी और उसके साथी पर हत्या के आरोप लगाए हैं। परिजन के बयानों के आधार पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा हैं।

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *