Breaking
24 Nov 2024, Sun

चुनाव मैदान में उतरी भाजपा, नेताओं ने किया घर घर जनसंपर्क…

बुधनी ब्यूरो (राजेश ठाकुर)

बुधनी…जैसे-जैसे मतदान की तारीख करीब आती जा रही है. बुधनी विधानसभा सीट का सियासी पारा गर्माता जा रहा है. जहां एक ओर भाजपा में शीर्ष नेतृत्व ओर संगठन के पदाधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है। बुधनी विधानसभा चुनाव में दोनों दलों ने अपनी प्रतिष्ठा दांव पर लगा कर जीतने का भरसक प्रयास कर रहे हैं जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने के लिए प्रदेश के नेताओं की फौज को मैदान में उतार दिया है. जिसमें आज नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने रविवार को भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव की जीत के लिए शाहगंज नगर क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों की सभा ली. बीजेपी की कोशिश है कि बुधनी विधानसभा सीट पर उसका जीत का रिकार्ड बरकरार रहे.

कार्तिकेय चौहान ने चलाया जनसंपर्क अभियान..

अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान पूर्व सीएम व वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं का गुनगान किया. श्री चौहान ने कहा कि बीजेपी बुधनी के विकास की गारंटी है. कार्तिकेय सिंह चौहान के जनसंपर्क अभियान के दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

भार्गव ने ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर वोट देने की अपील…

बुधनी उप चुनाव में भाजपा उम्मीदवार रमाकांत भार्गव भी अपने विधानसभा सीट पर लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं. श्री भार्गव ने रविवार को शाहगंज ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम जैत, बोराना, नारायणपुर, बीसाखेड़ी, जनमासा, तिल्लोट, नीमटोन, डुंगरिया समेत आसपास के करीब एक दर्जन गावों में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान  भार्गव ने मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की.बीजेपी को पूरी उम्मीद है कि उसका किला सुरक्षित रहेगा.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *