Breaking
14 Dec 2024, Sat

अल्मोड़ा में बड़ा हादसा: बस खाई में गिरी, 15 की मौत, कई घायल, CM धामी ने जताया दुख

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। मार्चुला के पास एक बस खाई में गिर गई है। हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है

इस हादसे में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. एक अधिकारी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया. घायलों को बस से बाहर निकाला जा रहा है. मौके पर एबुंलेंस भी बुला ली गई है.

कहां हुआ हादसा?

यह हादसा अल्मोड़ा के मार्चुला के पास हुआ है. बस नैनीडांडा के किनाथ से सवारियों को लेकर जा रही थी. बस को रामनगर जाना था. एक अधिकारी ने बताया कि यूजर्स कम्पनी की बस हादसे की शिकार हुई है. बस सारड बैंड के पास नदी में गिरी है. मरने वालों की संख्या 15 से ज्यादा हो सकती है.

जिस जगह हादसा हुआ है, वह पहाड़ी इलाका है. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बस खाई में गिरी है. पास से ही एक छोटी नदी गुजर रही है. मौके पर स्थानीय लोग खड़े दिखाई देते हैं.

अधिकारी बोले- हादसे की जांच होगी

एक अधिकारी ने बताया कि हादसे की जांच की जाएगी. क्या बस का ड्राइवर नशे में गाड़ी चला रहा था या वाहन में कोई तकनीकी समस्या थी, इसका पता लगाया जा रहा है. बस की कितनी रफ्तार में थी, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है. अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायलों की संख्या को देखते हुए अल्मोड़ा जिला अस्पताल और स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अलर्ट रहने को कहा गया है.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *