Breaking
24 Nov 2024, Sun

पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर जूते रखने वाला आरोपी गिरफ्तार, कांग्रेस ने किया था प्रदर्शन

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा के अपमान का मामला सामने आया है. यहां शरारती तत्वों ने उनकी प्रतिमा पर जूते रख दिए. जैसे ही इस बात की जानकारी पता चली हड़कंप मच गया. मामले पर बवाल शुरू हुआ तो पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये है मामला

दरअसल भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (मिंटो हॉल) के पास पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की मूर्ति पर जूते रखे मिले. मूर्ति के दोनों कंधों पर जूते रखे हुए थे. इस बात की जानकारी जैसे ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को मिली वे तुरंत पहुंच गए. इस मामले के बाद बवाल मचना शुरू हुआ.मौके पर पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.कांग्रेसियों ने जूते की माला उतारी और दूध से प्रतिमा को स्नान भी कराया. प्रतिमा के आसपास शराब की बोतलें भी मिली हैं.

पुलिस ने मामला किया दर्ज

कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस के नेता थाने भी पहुंचे. अरेरा हिल्स थाने ने अज्ञात के ख़िलाफ़ BNS की धारा 298 पर मामला दर्ज किया. पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसने अपना जुर्म भी कबूल लिया है.

By archana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *